Nude Party in Raipur: रायपुर में 21 सितंबर को न्यूड पार्टी, मामला सामने आने पर मचा बवाल
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से न्यूड पार्टी का मामला सामने आया है. शहर में न्यूड पार्टी का आयोजन किया (Raipur Nude Party) जा रहा है. जिसका इन्विटेशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पार्टी में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने को कहा गया है.

राजधानी में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल
जानकारी के मुताबिक़, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्रांम पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट किसी और चीज का नहीं बल्कि न्यूड पार्टी के इनविटेशन (Nude Party) का है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का पोस्ट शेयर किया गया है. सभी न्यूड पार्टी का इनविटेशन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि शनिवार को न्यूड पार्टी आयोजित किया जा रहा है.

साथ ही इसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया है. न्यूड पार्टी के अलावा स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party) का भी पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसका आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. जो शाम चार बजे से रात भर चलेगा. इस पार्टी में लोगों से अपनी शराब खुद लाने को कहा गया है. पार्टी के आयोजनकर्ता कौन है अभी इसका कोई नाम पता नहीं हो.

पोस्टर वायरल होने के बाद मचा बवाल
वहीं, न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का इन्विटेशन पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. काँग्रेस नेता जमकर विरोध कर रहे हैं. साथ ही विपक्षी पार्टी में बयान बाजी छिड़ गयी है. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा, शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी है. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जायेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर लिखा, “शहर में नग्न पार्टी की अनुमति भाजपा सरकार की नग्नता को प्रदर्शित कर रही है.. साय का सुशासन में नँगा नाच का आयोजन.. दुर्भाग्यजनक.. बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन.”
आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी
इस मामले को लेकर रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि वायरल पोस्ट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्य प्राप्त हुई है. सभी पोस्ट की तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही है. इस तरह के आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी. पूरे मामले की जांच कर इस पार्टी के आयोजकों पर कार्रवाई की जाएगी.