प्रदेश
रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजकों के संबंध में दो संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसएसपी ऑफिस पहुंचा युवक
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजन का पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता भी इस आयोजन का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने दो युवकों को न्यूड पार्टी आयोजन के मामले में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अजय नामक युवक खुद SSP ऑफिस पहुंचा था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Raipur Nude Party Organiser से मिली जानकारी के अनुसार न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और दो लोगों को हिरासत में ली है। दावा किया जा रहा है कि दोनों ही युवक आयोजक हैं, लेकिन फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दोनों संदिग्धों पूछताछ जारी है।