मनोरंजन

लद्दाख: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से की मुलाकात

Salman Khan in Ladakh for Battle Of Galwan Shooting: फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए सलमान खान लद्दाख पहुंचे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा है कि बॉलीवुड के दबंग नेतागिरी में उतरने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कि सच आखिर क्या है?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle Of Galwan) की शूटिंग को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. यही वजह है जो इस हफ्ते सलमान खान बिग बॉस 19 के वीकेंड के मार में नहीं नजर आए. इसी बीच सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में सलमान खान ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से कहा जाने लगा है कि वो जल्द ही राजनीति में उतरने वाले हैं. जैस कि आप जानते हैं कि सलमान खान इस समय लद्दाख में हैं. यहां पर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में सलमान खान की कुछ तस्वीरें फिल्म के सेट से सामने आई थीं. इसी बीच सलमान खान लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मिलने जा पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर अब सलमान खान और उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता की मुलाकात की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

इस मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सलमान खान को बुद्ध के जीवन पर आधारित एक थंगका कैनवास पेंटिंग तोहफे के रुप में दीं. वहीं सलमान खान भी काफी देर तक उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता के साथ बात करते नजर आए. अब उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता और सलमान खान की इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ही फैंस सलमान खान से पूछ रहे हैं कि क्या वो पॉलिटिक्स में जाने वाले हैं. हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सलमान खान के काम और सामाजिक कार्यों की जमकर सराहना की है. इस दौरान सलमान खान और उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी बात की है. उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का मानना है कि लद्दाख बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकता है. प्रशासन बॉलीवुड को लद्दाख में बढ़ावा देना चाहता है ताकि देश में बाकी लोग भी यहां आने के बारे में विचार करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker