“आज आपने होंठ लाली लगाई है ना, तो ड्रेस चाहे जो भी हो, बिंदी लगा लीजिए।” – भोजपुरी स्टार पवन सिंह का वीडियो वायरल
Rise and Fall: राइज एंड फॉल में भोजपुरी स्टार पवन सिंह छाए हुए हैं। उनका एक क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा संग फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। क्लिप में पवन को धनश्री से बिंदी लगाने की रिक्वेस्ट करते देखा जा सकता है।
https://www.instagram.com/reel/DOsOuP2kdV8/?igsh=MTV1bjBlcXNkNW14eg==
अशनीर ग्रोवर का रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ काफी सुर्खियों में बना है। पवन सिंह, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कीकू जैसे सितारे इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं और खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं।
खासतौर पर भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘पावर स्टार’ पवन सिंह अपने अनोखे अंदाज के चलते राइज एंड फॉल में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई क्लिप वायरल हो रहे हैं।
राइज एंड फॉल में पवन सिंह क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा पर लट्टू होते दिखाई दिए। वह खुलेआम फ्लर्ट करते नजर आए।
शो में धनश्री से पवन सिंह बिंदी लगाने की रिक्वेस्ट करते दिखे। उन्होंने कहा, “आज आपने होंठ लाली लगाई है ना, तो ड्रेस चाहे जो भी हो, बिंदी लगा लीजिए।”
ये सुन धनश्री मुस्कुरानी लगीं और उनसे कहती हैं, “इंडियन पहनूंगी तो मैं प्रॉमिस करती हूं, बिंदी लगाऊंगी।” इस पर पवन बोले, “जिस दिन आप इंडियन पहनेंगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।”
का एक और क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह ने धनश्री से कहा, “आपको बोले एक बिंदी लगाने को, आप वो भी नहीं लगाई।”
फिर वो कैमरे की तरफ देखकर रिक्वेस्ट करते हैं, “धना मैडम के लिए रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि लाल, पीला, मैरून और पिंक बिंदी भेजें।” इस पर धनश्री ने कहा, “इंडियन आउटफिट भी तो भेजें।”
पवन ने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि इन पर साड़ी बहुत अच्छी लगेगी। ये सुन जहां धनश्री वर्मा शर्माने लगीं, तो पवन सिंह की इन बातों पर अरबाज पटेल मजे लेते नजर आए।