Lucky Ali Birthday: लकी अली का 67वां जन्मदिन, फिल्मों से लेकर गीतों तक किया शानदार काम
Lucky Ali Birthday: संगीत, एक्टिंग और सॉन्ग राइटिंग, लकी अली हर कला में माहिर हैं. जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए उनकी यादगार फिल्मों और गानों की झलक देखते हैं.

सिनेमा में जहां कोई बहुत अच्छा एक्टर, कोई डायरेक्टर, कोई सिंगर तो कोई सॉन्ग राइटर है वहां लकी अली टैलेंट का पावरहाउस हैं. बहुत अच्छे सिंगर होने के साथ ही वो एक्टिंग और सांग राइटिंग भी करते हैं. आज उनके 68वें जन्मदिन पर हम आपको उनके कुछ शानदार गाने और फिल्मों की झलक देंगे.
हैरत (गाना)
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ के सभी गाने सुपर हिट थे. इन्हीं में से एक गाना जिसने म्यूजिक लवर्स के दिलों में खास जगह बनाई ‘हैरत’ लकी अली ने ही गाय था. गाने के लिरिक्स विशाल ददलानी ने लिखे और म्यूजिक विशाल-शेखर की जोड़ी ने कम्पोज किया.
ओ सनम (गाना)
लकी अली की एल्बम ‘Sunoh’ का गाना ‘ओ सनम’ भी उनके बेस्ट कामों में गिना जाता है. गाना बिछड़े हुए प्यार के थीम पर बनाया गया था. इसका जेनेरे इंडियन पॉप है. गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया और उसके ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो पर 87 मिलियन व्यूज हैं.
फिल्म कांटे (2002) बॉलीवुड की उन स्टाइलिश हीस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है, जिसमें हर किरदार की अपनी खास पहचान थी. इस फिल्म में लकी अली ने मक के किरदार को निभाया था, जो गैंग का अहम हिस्सा था. उनका सधा हुआ अभिनय और स्क्रीन पर सादगी से भरा अंदाज दर्शकों को याद रह गया. फिल्म का म्यूजिक भी खूब लोकप्रिय हुआ और लकी अली की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया। कांटे को आज भी बॉलीवुड की कल्ट क्राइम थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है.
फिल्म कसक (2005) लकी अली के करियर की उन फिल्मों में से है, जिसमें उन्होंने एक अलग तरह की लव स्टोरी को पर्दे पर जिया. इसमें उन्होंने अमन नाम का किरदार निभाया था, जो सच्चे प्यार और रिश्तों की जटिलताओं के बीच फंसा दिखता है. लकी अली की गंभीर अदाकारी और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस ने किरदार को गहराई दी. फिल्म का संगीत और इमोशनल टोन दर्शकों को भाया, हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ा असर नहीं छोड़ पाई। ‘कसक’ को आज भी उनके अभिनय सफर की यादगार फिल्मों में गिना जाता है.