वेब स्टोरी

Rise And Fall Show : Pawan Singh ने अचानक छोड़ा शो, अब किया टाटा-बाय-बाय

Rise and Fall Show : रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों चर्चा में है और इसकी एक बड़ी वजह भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह हैं. लेकिन अब उनकी इस शो से अचानक विदाई की खबर सामने आ रही है. जब शो अपनी लोकप्रियता की ऊंचाई पर पहुंच रहा है, तब पवन सिंह का यूं शो छोड़ देना दर्शकों के लिए हैरान करने वाला है.

पवन सिंह ने अपने ठेठ अंदाज और सोशल मीडिया होस्ट नयनदीप रक्षित के साथ मजेदार नोकझोंक से शो में नई जान फूंकी थी. उनके और नयनदीप के बीच की मस्ती ने दर्शकों को खूब हंसाया और शो की टीआरपी में बड़ा योगदान दिया.

अब प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पवन सिंह शो का हिस्सा नहीं रहेंगे.सूत्र ने कहा कि पवन सिंह का परिवार खुद उन्हें सेट से लेने आया था. विदाई के वक्त पवन ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि वो कभी इस शो में प्रतियोगी नहीं थे, बस थोड़े समय के लिए शामिल हुए थे.

पवन सिंह से पहले इस शो से बाहर निकलने वाली कंटेस्टेंट पहलवान संगीता फोगाट थीं, जो मशहूर कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं. संगीता की विदाई के बाद ही शो में भावनाओं की नई लहर देखने को मिली थी और अब पवन की विदाई ने एक और मोड़ ला दिया है. शो में एक और भावनात्मक पल तब सामने आया जब कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने निजी जीवन को लेकर बातचीत की.

धनश्री ने क्या कहा था
उन्होंने अरबाज पटेल के साथ युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर चल रही अफवाहों पर अपनी दिल की बात साझा की. उन्होंने कहा कि ये सब बातें बेबुनियाद हैं और जानबूझकर फैलाई गई हैं. धनश्री ने साफ कहा कि वह इस चैप्टर को पीछे छोड़ चुकी हैं और अब अपने जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं.

धनश्री की बातों को सुनकर अरबाज ने भी अपनी जिंदगी के संघर्ष साझा किए और कहा कि लोग हमेशा कहानियां बनाते रहते हैं, लेकिन अंदर से जो महसूस होता है, वही असली होता है. मुझे भी कई बार अपने संघर्ष समझने पड़े हैं. ‘राइज एंड फॉल’ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker