छग/मप्र
शराब घोटाला मामले में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW की टीम ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में कई शराब कारोबारियों के घर दबिश दी गई है. प्रदेशभर में 10 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार, EOW की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में कई शराब और कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। EOW की टीम ने बिलासपुर में कोयला घोटाला मामले में छापा मारा है। वहीं रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, EOW की टीम ने रायपुर में 3 से 4 ठिकानों समेत प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापा मारा है और सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।