जीवन परिचय

Kareena Kapoor Khan Birthday: बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान आज मना रही अपना 45वां जन्मदिन

Kareena Kapoor Khan Birthday: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा करीना ने अपने करियर में ना केवल बेहतरीन किरदार निभाए बल्कि कई ऐसे ट्रेंड भी सेट किए जिन्हें बाकी अभिनेत्रियों ने फॉलो किया।

बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानी करीना कपूर खान आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। हिंदी सिनेमा की इस दमदार अदाकारा ने दो दशकों से ज्यादा के अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं और ऐसे ट्रेंड सेट किए जिन्हें पूरी इंडस्ट्री ने फॉलो किया। चाहे ‘जब वी मेट’ की गीत हो या ‘3 इडियट्स’ की पिया, करीना ने हर रोल को जीवंत बनाया। इस खास मौके पर आइए जानते हैं करीना कपूर की जिंदगी के कुछ किस्सों के बारे में।

करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ। वो बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं। दादा राज कपूर, पिता रणधीर कपूर और मां बबीता- सभी का फिल्मों से गहरा रिश्ता रहा। बड़ी बहन करिश्मा कपूर पहले ही सुपरहिट अभिनेत्री बन चुकी थीं। ऐसे माहौल में करीना का फिल्मों की ओर झुकाव होना स्वाभाविक था। करीना का नाम उनकी मां ने ‘अन्ना कैरेनिना’ नाम के उपन्यास से प्रेरित होकर रखा था। पढ़ाई के लिए उन्होंने मुंबई और फिर विदेश (हार्वर्ड समर स्कूल) का रुख किया, लेकिन दिल हमेशा एक्टिंग में ही लगा रहा।

करीना ने साल 2000 में जे. पी. दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन पहली ही फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई और फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने ‘अशोक’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘यादें’, ‘अजनबी’ जैसी फिल्में कीं। शुरुआती दौर में उनकी कई फिल्में चलीं भी और फ्लॉप भी रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को मजबूत बनाया।

साल 2007 में आई इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। ‘गीत’ का किरदार उनके करियर का सबसे बड़ा हाइलाइट बन गया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला और दर्शकों के दिलों में उनकी अलग पहचान बनी।

इसके बाद ‘3 इडियट्स’ (2009) में आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसके अलावा ‘बॉडीगार्ड’, ‘तलाश’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘गुड न्यूज’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों ने उन्हें लगातार सफलता दिलाई।

साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में करीना के लुक ने पूरे देश में हलचल मचा दी। उनका ‘साइज जीरो’ फिगर उस दौर का सबसे बड़ा ट्रेंड बना। लाखों लड़कियों ने उनके डाइट और फिटनेस गोल को फॉलो किया। इस ट्रेंड ने उन्हें फैशन आइकन बना दिया और फिटनेस की नई परिभाषा गढ़ी। करीना को ही देखकर आने वाली अभिनेत्रियों ने भी साइज जीरो फिगर मेनटेन करना शुरू किया।

करीना कपूर ने साल 2012 में पटौदी खानदान के नवाब और अभिनेता सैफ अली खान से शादी की। शादी से पहले दोनों का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहा। ‘सैफीना’ जोड़ी उस दौर की सबसे ग्लैमरस जोड़ियों में गिनी गई। खास बात यह रही कि शादी के बाद भी करीना ने फिल्मों से दूरी नहीं बनाई, बल्कि लगातार हिट फिल्में दीं। करीना के बाद आज के दौर की अभिनेत्रियों ने भी एक के बाद एक शादी करके अपनी निजी जीवन को सेटल किया।

करीना ने मां बनने के दौर को भी खुलेपन और आत्मविश्वास के साथ जिया। साल 2016 में बेटे तैमूर और 2021 में जेह के जन्म के दौरान उन्होंने प्रेग्नेंसी फैशन को इतना स्टाइलिश बना दिया कि महिलाओं की सोच बदल गई। मैटरनिटी फोटोशूट, पब्लिक अपीयरेंस और इंटरव्यूज से उन्होंने दिखा दिया कि प्रेग्नेंसी को छुपाने की नहीं बल्कि सेलिब्रेट करने की जरूरत है।

पॉडकास्ट को भी किया होस्ट
अपने करियर में करीना ने फिल्मों के अलावा भी कई नए प्रयोग किए। उन्होंने ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ नाम का पॉडकास्ट शो होस्ट करना शुरू किया, जिसमें वो रिश्तों, पैरेंटिंग और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर बात करती हैं। इसके अलावा करीना किताब भी लिख चुकी हैं और फैशन और फिटनेस से जुड़े ब्रांड्स का चेहरा बनी हुई हैं।

अपनी फिल्मों, परिवार और जिम्मेदारियों के अलावा करीना अपना सोशल मीडिया का भी पूरी तरह से ध्यान रखती हैं। वो ना सिर्फ अपनी मौजूदगी ब्रांड्स को एंडोर्स करने में दर्ज कराती हैं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।

करीना की लव लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही। अभिनेता शाहिद कपूर के साथ उनका रिश्ता कई वर्षों तक चर्चा में रहा। लेकिन आखिरकार उन्होंने सैफ अली खान को अपना जीवनसाथी चुना। दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। आज करीना और सैफ अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker