जीवन परिचय

Prem Chopra Birthday: प्रेम…प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा, हीरो बनने आए प्रेम चोपड़ा कैसे बन गए बॉलीवुड के खूंखार विलेन

Birthday Special Prem Chopra: प्रेम…प्रेम नाम है मेरा…प्रेम चोपड़ा, ये डायलॉग तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन इसे सबसे पहले 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी में सुना गया था. इस डायलॉग को जिसने अपने अंदाज में बोला था उसका नाम तो आप समझ ही गए होंगे, फिर भी बताते हैं कि उस दिग्गज एक्टर का नाम प्रेम चोपड़ा है जो आज अपना 90वां बर्थडे मना रहे हैं. प्रेम चोपड़ा आज बहुत बुजुर्ग हो गए हैं. एक दौर था जब वो फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे, लेकिन यहां उन्हें विलेन का टैग मिल गया था.

23 सितंबर 1935 को ब्रिटिश इंडिया लाहौर (अब पाकिस्तान में) में प्रेम चोपड़ा का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ. विभाजन के बाद इनकी पूरी फैमिली शिमला में बस गई थी और वहीं से इनकी पढ़ाई पूरी हुई. इसके बाद एक्टर बनने के इरादे से मुंबई आ गए. बचपन से ही प्रेम चोपड़ा फिल्मों में हीरो बनना चाहते थे और शुरुआती समय में उन्हें सेकेंड लीड एक्टर या हीरो के दोस्त का रोल मिला भी, लेकिन पहचान इन्हें विलेन बनकर ही मिली.

मुंबई में रहने के दौरान प्रेम चोपड़ा अलग-अलग फिल्म स्टूडियो में अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स लेकर जाते थे. उन्हें हमेशा निराश होकर लौटना पड़ता था और उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं देता था. काफी टाइम यहां रहने के बाद इन्हें द टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी करनी पड़ी थी. नौकरी करने के दौरान ही प्रेम चोपड़ा को एक फिल्म का ऑफर आया, जिसका नाम चौधरी कर्नेल सिंह (1960) था. आईएमडीबी के मुताबिक, पहली फिल्म के लिए प्रेम चोपड़ा को 2500 रूपये फीस मिली थी और वो फिल्म सफल हुई थी.

उसी दौरान उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. शुरुआती करियर में ‘वो कौन थी’, ‘शहीद’ और ‘तीसरी मंजिल’ जैसी फिल्में कीं जिनमें उन्हें विलेन का रोल ही मिला, जिसे उन्हें एक्सेप्ट करना पड़ा. 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी रिलीज हुई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसी में इनका डायलॉग प्रेम नाम है मेरा हिट हुआ था. इसके बाद उन्होंने सोच लिया कि उन्हें विलेन का रोल ही प्ले करना है.

आजकल क्या कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा?
प्रेम चोपड़ा ने अपने 50 साल के फिल्मी करियर में ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘अंधा कानून’, ‘इल्जाम’,’नगीना’, ‘राजा बाबू’, ‘दुल्हे राजा’, ‘गुप्त’, ‘सपूत’, ‘कोई मिल गया’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘बंटी और बबली’, ‘धमाल’, ‘गोलमाल 3’ और ‘डबल धमाल’ जैसी फिल्में की हैं. फेमस फिल्ममेकर और एक्टर राज कपूर की वाइफ कृष्णा कपूर की सगी बहन उमा से प्रेम चोपड़ा ने 1969 में शादी कर ली थी.

प्रेम चोपड़ा के तीन बच्चे प्रेरणा, पुनीता और रकिता चोपड़ा हैं. इनमें से प्रेरणा ने बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी के साथ साल 2000 में शादी की थी और आज वो हैपिली मैरिड कपल हैं. अब प्रेम चोपड़ा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया है, लेकिन आईएमडीबी के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है, इसमें हिंदी और पंजाबी दोनों भाषा की फिल्में शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker