छग/मप्र
गरियाबंद की घटना, क्षतिग्रस्त पुलिया से जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे
ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़: गरियाबंद के अमलीपदर के सुखतेल नदी पर तेज बहाव जारी है. क्षतिग्रस्त पुलिया से स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. पुल निर्माण का कार्य वर्षों से लंबित है, जबकि 2020 में 7 करोड़ की मंजूरी मिली थी. बता दें कि 4 साल में सिर्फ 25% काम हुआ और अब रि-टेंडर की फाइल दफ्तरों में अटकी है. बरसात में आवाजाही पूरी तरह बाधित हो जाती है.