ब्रेकिंग
तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल पर वसूली का गंभीर आरोप, SSP रजनेश सिंह ने किया लाइन अटैच
बिलासपुर। तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल का बड़ा कारनामा सामने आया है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने के नाम पर महिला से 30 हजार रुपए वसूले और आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए की उगाही की।
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत टीआई को लाइन अटैच कर दिया। इस घटना में पीड़ित महिला और उनके पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसएसपी ने टीआई को फटकारते हुए वसूली गई राशि महिला को दिलवाई।
एसएसपी ने तखतपुर थाना में नया प्रभारी विवेक पांडेय को तैनात किया है। इस घटना ने क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जनता में खासी नाराजगी फैली है।