Zubeen Garg: जुबिन गर्ग के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी पत्नी, फिल्म में सिंगर ने निभाया ब्लाइंड आर्टिस्ट का रोल
मुंबई. जुबिन गर्ग को 23 सितंबर को गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई देने के लिए उनके हजारों फैंस पहुंचे थे. जुबिन 52 साल के थे. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हुई थी. जुबिन के अंतिम संस्कार के बाद उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने बताया कि जुबिन एक फिल्म पर काम कर थे. इस में उन्होंने म्यूजिक के साथ-साथ एक्टिंग भी की थी. यह एक म्यूजिक लव स्टोरी है. फिल्म का नाम ‘रोई रोई बिनाले’ है.

गरिमा सैकिया ने बताया कि जुबिन गर्ग ने फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किए थे. इसमें वह एक ब्लाइंड आर्टिस्ट की अहम भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने अपने हिस्से के सीन शूट कर लिए थे, लेकिन अपनी आवाज को डब नहीं कर पाए थे और बैकग्राउंड का काम भी बाकी था. गरिमा ने कहा कि जुबिन ने इस फिल्म को 31 अक्टूबर को रिलीज करने की प्लानिंग की थी. अब वह भी चाहती हैं कि यह फिल्म इस तारीख पर रिलीज हो और इससे पहले फिल्म का पूरा हो जाए.

गरिमा सैकिया गर्ग ने एएनआई को दिए बयान में कहा, “हम एक फिल्म पर काम कर रहे थे, जो उनकी आखिरी फिल्म होगी. वह इसके प्रति बहुत जुनूनी थे. वह इसे 31 अक्टूबर को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे थे. अब हमें फिल्म पर काम शुरू करना होगा और इसे उनकी प्लानिंग के मुताबिक पूरा करना होगा. उस फिल्म के लिए अभी काम करना पड़ेगा. एक ही मेरा खेद है कि उसमें उनकी डबिंग नहीं हुई. उन्होंने फिल्म में भी एक्टिंग की थी और एक बहुत ही अलग भूमिका में थे.”