ED Raid : रायपुर-बिलासपुर में ED का एक्शन, रहेजा ग्रुप और मीनाक्षी ट्रेडर्स संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के ठिकानों पर छापा
रायपुर : ED अफसरों की टीम शुक्रवार को तड़के बिलासपुर पहुंची। मीनाक्षी ट्रेडर्स के संचालक सुल्तानिया ब्रदर्स के निवास के अलावा संस्थान व अन्य ठिकानों पर टीम ने एक साथ दबिश दी। सुल्तानिया ब्रदर्स का निवास क्रांतिनगर में है। यहां अफसरों की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। निवास के अलावा व्यवसायिक संस्थान व अन्य संभावित ठिकानों पर अफसरों ने कार्रवाई शुरू की है।
ईडी की दबिश के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सुल्तानिया ब्रदर्स के अलावा कई अन्य व्यवसायी व राजनेता भी ईडी के निशाने पर हैं। सुल्तानिया ब्रदर्स के यहां ईडी की छापेमारी को लेकर अटकलें तेज हो रही है। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि ईडी की छापेमारी के पीछे कोयला व्यापार से जुड़े अहम दस्तावेज जुटाना माना जा रहा है।
रायपुर में भी छापेमारी
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ED की छापेमारी चल रही है। छापेमारी के पीछे कोल स्कैम से संलिप्तता को माना जा रहा है। काेल स्कैम को लेकर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई है। माना जा रहा है कि कोल स्कैम में जिन लोगों ने संगठित गिरोह की तरह अपराध को संचालित किया है,उनके साथ संलिप्तता के तार ईडी जोड़ रही है। ईडी की सूची में जिन व्यवसासियों व औद्योगिक संस्थानों के नाम सस्पेक्टेड की सूची में शामिल है, उन पर टारगेट किया जा रहा है।