Singer Aditya Narayan: पिता उदित नारायण से डरते थे बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण
नई दिल्ली. उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण राइज एंड फॉल को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. हाल ही में वो शो का हिस्सा रहे थे. कुछ समय पहले ही वो इस रियालिटी शो से बाहर हुए हैं. मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य भले ही उनकी तरह शोहरत और सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं, लेकिन वो अपनी फील्ड में अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं. वो एक एंकर के तौर पर फेमस हो चुके हैं. हालिया इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने खुलासा किया कि उन्हें बचपन में अपने पिता उदित के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला और उनके पिता काफी स्ट्रीक्ट थे. वो उन्हें काफी मारते थे.

भारती टीवी के साथ बात करते हुए आदित्य नारायण ने अपना दर्द शेयर किया. वो कहते हैं, मेरे पिताजी ने मुझे 18 साल की उम्र तक अच्छी तरह से अनुशासन सिखाया. वे मुझे मारते थे. मुझे बहुत मारा गया. लेकिन उस समय, यह लगभग सामान्य था. दोस्तों के बीच, हम यह भी तुलना करते थे कि किसे सबसे ज्यादा मारा गया. मेरे पिताजी ने एक संतुलन बनाए रखा – वे मुझसे प्यार करते थे, लेकिन वे मुझे अनुशासन भी सिखाते थे. वे बहुत सख्त थे. समय बदल गया है. आज, आप अपने बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते.
आदित्य ने बचपन में पिता के साथ नहीं बिताया ज्यादा वक्त
आदित्य आगे कहते हैं कि उनको पिता के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला. वो हर महीने सिर्फ 3-4 दिन ही साथ रहते थे. आदित्य बताते हैं, ‘उन्हें लगता था कि उन्हें इसकी भरपाई करनी है. वे उन कुछ दिनों में जीवन के सभी सबक सिखाने की कोशिश करते थे. वे प्यार भी बरसाते थे और मुझे अनुशासन भी सिखाते थे. उन्होंने कभी मेरी उपलब्धियों की, मेरे अचीवमेंट की तारीफ नहीं की. मुझे लगता है कि उनकी वेलिडेशन की चाह, उनसे तारीफ पाने की चाह ने मुझे वो बनने के लिए प्रेरित किया जो मैं आज हूं. इसलिए, एक तरह से, उनकी परवरिश ने काम किया. मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं.
छलका आदित्य नाराय़ण का दर्द
अपने बचपन को याद करते हुए, आदित्य ने कहा, ‘यह सब नजरिए की बात है. मैं बैठकर दुखी हो सकता था, कह सकता था, ‘ओह, मेरे पिताजी ने मुझे बहुत मारा.’ या मैं ऐसा न करने के बारे में सोच सकता था. मैंने इसे एक देखभाल की जगह से आने वाली चीज के रूप में देखने का फैसला किया. वे मेरे लिए सबसे अच्छा चाहते थे और उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा.’
बता दें, सिंगर औऱ एंकर आदित्य नारायण ने अपनी बचपन की दोस्त श्वेता अग्रवाल से शादी की. कपल की एक बेटी भी है. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश के बारे में भी बात की.