Thama Trailer: आयुष्मान खुराना- रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का ट्रेलर हुआ रिलीज
Thama Trailer: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता चरम पर पहुँच गई है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यूनिवर्स की ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर, फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर के साथ-साथ आयुष्मान खुराना भी मौजूद रहे और इवेंट की रौनक बढ़ाई।

ट्रेलर की खास बातें
2 मिनट 54 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका मंदाना की आवाज़ से होती है, जो कहती हैं कि “तुम बेताल हो, तुम्हें पृथ्वी और इंसानों की रक्षा के लिए बनाया गया है।” इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री होती है, जो धमाकेदार अंदाज में कहते हैं कि अब वे इंसानों का खून पीकर नए बेताल बनाएंगे और बनेंगे थामा।
आयुष्मान खुराना अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ स्क्रीन पर आते हैं, और उनके और रश्मिका के बीच एक रोमांटिक कहानी भी दिखायी जाती है। लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि उनके शरीर में कुछ बदलाव हो रहे हैं—उनके दांत लंबे और नुकीले हो जाते हैं। इसी मोड़ से फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।
पहली इंटेंस लवस्टोरी
ट्रेलर लॉन्च के दौरान दिनेश विजन ने बताया कि ‘थामा’ इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के बीच की रोमांस कहानी को बेताल बनने की प्रक्रिया से जोड़ा गया है, जिससे यह कहानी और भी रोमांचक बनती है।
‘स्त्री’ और ‘मुंज्या’ के बाद
‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले इस यूनिवर्स की ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज़ हो चुकी हैं और दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया। ‘थामा’ इस यूनिवर्स की पहली खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें वैम्पायर लव स्टोरी का तड़का मिलेगा।
डायरेक्शन और रिलीज़
फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और यह इस साल दीवाली, 21 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।