IND vs PAK Final : 41 साल बाद भारत-पाक का महामुकाबला
अयोध्या : एशिया कप 2025 का फाइनल दो चिर प्रतिद्वंदी टीमों यानि भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहां दोनों देश के बीच टेंशन कम नहीं हुई है वहीं खिलाड़ियों पर इसका असर साफ दिख रहा है. अब से कुछ घंटों बाद ही इस सीजन की विजेता टीम का पता लग जाएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमें 41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप का फाइनल खेलेंगी. वहीं ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में जब इन टीमों का सामना हुआ था तो बाजी भारत ने मारी थी. ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में तीसरी बार पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतना चाहेगी.
गौरतलब है कि यह क्रिकेट मैच न सिर्फ करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा जंग माना जा रहा है, बल्कि हर गली-मोहल्ले से लेकर बड़े शहरों तक लोग अपने मोबाइल फोन और टीवी स्क्रीन पर नजरें जमाकर बैठने को तैयार हैं. विशेषज्ञ और ग्रह नक्षत्र भी भारत की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में मंदिरों और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है. अयोध्या वासियों ने मैच देखने और जश्न मनाने की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस रिपोर्ट में जानेंगे कि अयोध्या में इस महत्वपूर्ण मैच को लेकर कैसी तैयारी की गई है.
भारत का दबदबा रहेगा कायम
क्रिकेट प्रेमी विनय कुमार ने बताया कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला है, जिसका हम काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उनका कहना है कि वे चाहते हैं कि इस मैच में भारत जीत हासिल करे. अयोध्या में इस फाइनल को लेकर तैयारियां खास नजर आ रही हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु भी भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साहित हैं. विनय कुमार ने बताया कि पहले दो मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया था और आज के मैच में भी ऐसा ही प्रदर्शन होने की उम्मीद है. विनय कुमार ने आगे कहा कि लोग एकत्र होकर इस फाइनल मैच को देखेंगे. उन्होंने बताया कि सुबह वे राम मंदिर दर्शन करने गए थे, जहां भी श्रद्धालु भारत की जीत के लिए प्रभु राम से कामना कर रहे थे. अयोध्या में मैच को लेकर पूरा उत्साह है और लोग एकत्र होकर एलईडी स्क्रीन पर मुकाबला देखेंगे.
हनुमान जी से जीत की प्रार्थना
क्रिकेट प्रेमी अनुराग ने बताया कि वे काफी लंबे समय से एशिया कप फाइनल का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सुबह वे हनुमानगढ़ी स्थित सिद्ध पीठ में माथा टेककर हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कि भारत टीम को विजयश्री प्राप्त हो. इसके बाद लोग आश्रम में लगी एलईडी स्क्रीन पर भारत और पाकिस्तान के मैच का आनंद उठाएंगे. अनुराग ने कहा कि उत्साह बहुत अच्छा है और हर कोई “भारत माता की जय” बोल रहा है.
भारतीय खिलाड़ी बिगाड़ देंगे पाकिस्तान की हवा
वहीं दूसरी तरफ, संत समाज के लोगों ने भी कहा कि वे इस मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वे अपने-अपने आश्रमों में एलईडी स्क्रीन पर फाइनल मुकाबला देखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत ने पिछले दो मैचों में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया था, वैसा ही आज भी देखने को मिलेगा. फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा और सभी लोग इसका आनंद लेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से पाकिस्तान की हवा बिगड़ेगी.