मनोरंजन

Thalapathy Vijay अपनी आखिरी फिल्म Jana Nayagan के लिए ले रहे इतनी फीस, रकम जानकर लगेगा झटका!

Thalapathy Vijay Movie Fees: थलापति विजय की मूवी ‘जन नायगन’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है ये उनकी आखिरी फिल्म होगी. आइए जानते हैं कि एक्टर इस फिल्म के लिए कितनी फीस ले रहे हैं.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपनी एक्टिंग या फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी रैली में हुए हादसे को लेकर खबरों में हैं. दरअसल, थलपति विजय की तमिलनाडु में शनिवार को हुई रैली में भगदड़ मच गई और करीब 40 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. बड़ी हस्तियों से लेकर आम लोग इस घटना पर दुख जता रहे हैं. राजनीति में उतरने वाले थलपति विजय अब फिल्मों से दूरी बनाने वाले हैं. आइए जानते हैं कि वह अपनी आखिरी मूवी ‘जन नायगन’ (Jana Nayagan) के लिए कितनी फीस ले रहे हैं.

थलपति विजय ने तमिलगा वेत्त्री कझगम नाम से अपना राजनीतिक दल बनाया है. वह साल 2026 में होने में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. इस तह से थलपति विजय एक्टिंग से दूरी बनाने वाले हैं. हालांकि, अभी उनकी आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ साल 2026 में रिलीज होने वाली है. थलपति विजय की ये 69वीं फिल्म होगी और उनकी आखिरी मूवीज होने के चलते इसकी काफी ज्यादा चर्चा है. इसके साथ ही फिल्म ‘जय नायगन’ में उन्हें मिलने वाली फीस तो और भी ज्यादा चर्चा में है. दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि थलपति विजय अपनी आखिरी फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये ले रहे हैं.

एच विनोद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जन नायगन’ 9 जनवरी, 2026 को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म में थलपति विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और प्रकाश राज जैसे बड़े स्टार्स काम करते नजर आएंगे. थलपति विजय के फैंस उनकी फिल्म ‘जन नायगन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि थलापति विजय पिछली बार साल 2024 में आई फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ में नजर आए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker