Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से तेज बारिश के आसार, प्रदेश में और तेज हो सकता है बारिश का दौर
Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया और अंडमान सागर में सक्रिय मौसमीय तंत्र के कारण राज्यभर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8°C और पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 22.0°C रिकॉर्ड किया गया। देवभोग, बड़े बचेली और धनोरा जैसे क्षेत्रों में 3 सेमी तक बारिश दर्ज हुई, जबकि अन्य जिलों में 2 सेमी या उससे कम वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र पर सक्रिय सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र तथा उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण बारिश को बढ़ावा दे रहा है। साथ ही, 1 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर हिस्से में नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर और तेज हो सकता है।