मनोरंजन

Thalapathy Vijay Rally Stampede: करूर में लगे एक्टर विजय की गिरफ्तारी के पोस्टर

Thalapathy Vijay Rally Stampede: करूर में विजय की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद अब छात्र संगठन ने उन्हें निशाने पर लिया. उन्होंने गिरफ्तारी मांग करते हुए तमिलनाडू की दिवारों पर पोस्टर चस्पा किए हैं.

अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. करूर में उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद अब तमिलनाडु छात्र संगठन ने उन्हें सीधे तौर पर निशाने पर ले लिया है और विजय की (Vijay) गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही करूर की दीवारों पर एक्टर के खिलाफ पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं.

‘हत्यारा’ बताने वाले पोस्टरों पर जबरदस्त हंगामा
करूर शहर में छात्र संगठन द्वारा लगाए गए पोस्टरों से राजनीति में भूचाल आ गया है. दरअसल, इन पोस्टरों में TVK प्रमुख विजय की ऐसी तस्वीर है, जिसमें उनके हाथ खून से सने हुए दिखाए गए हैं. पोस्टर पर सीधे और बड़े अक्षरों में लिखा है, ’39 निर्दोष जीवन का बलिदान, पलायन और नाम रखा विजय (Vijay). मुझे राजनीतिक संबद्धता के कारण हत्यारे के रूप में गिरफ्तार करो.’

आपको बता दें कि, 27 सितंबर को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही विजय विपक्षियों के निशाने पर हैं. आरोप है कि भगदड़ मचने के बावजूद वह रैली छोड़कर तुरंत चेन्नई चले गए थे, जिस पर यूजर्स और विरोधी लगातार सवाल उठा रहे है. वहीं इस हादसे में 40 लोगों की जान जाने के बाद से ही एक्टर विरोधियों के निशाने पर है और विरोध की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस घटना के बाद एक्टर के नीलांकरई स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी. हालांकि, पुलिस और डॉग स्क्वायड की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन ऐहतियात के तौर पर उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

विजय की पार्टी ने की CBI जांच की मांग
एक तरफ जहां विजय पर हत्या के आरोप लग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी TVK इस पूरे मामले को साजिश बता रही हैं. TVK ने इस घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए CBI जांच की मांग करते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. पार्टी का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker