रायपुर के क्रिकेट प्रेमी बच्चे का वीडियो वायरल- “पाकिस्तान तो हर दिन हारता ही रहता है, जब देखो तब हारता है
रायपुर। एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताबी जीत दर्ज की। यह पहला मौका था जब दोनों टीमें 41 साल के टूर्नामेंट इतिहास में फाइनल में आमने-सामने आई थीं।
https://www.instagram.com/reel/DPLWGGMkb8N/?igsh=ZXFtdXdpazh2YXl5
जैसे ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की, देशभर में जश्न का माहौल बन गया। रायपुर की गलियों और चौक-चौराहों पर आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। फैंस ने सोशल मीडिया और वीडियो मैसेज के जरिए पाकिस्तान की हार पर जमकर तंज कसे।
इसी बीच रायपुर के एक मासूम क्रिकेट फैन का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में बच्चा पाकिस्तान की हार पर मजाक उड़ाते हुए कहता है –
“पाकिस्तान तो हर दिन हारता ही रहता है। जब देखो तब हारता है। अरे पाकिस्तान, कुछ तो कर के दिखा… थू…”
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। क्रिकेट फैंस इसे टीम इंडिया की जीत का सबसे क्यूट रिएक्शन बता रहे हैं।