सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए एक्ट्रेस रानी मुखर्जी थी पहली पसंद
नई दिल्ली. साल 2022 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसकी कहानी ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. खूबसूरत कमसिन सी हसीना,ने अपने रोल से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि फैंस को भी चौंका दिया था.आज भी उस एक्ट्रेस की एक्टिंग को लोग भूल नहीं पाए हैं.
साल 2022 की वो धांसू फिल्म है, गंगूबाई काठियावाड़ी. इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट ने अपनी पहचान को और मजबूत बनाया था. फिल्म के लिए एक्ट्रेस को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. इससे पहले भी वो इस फिल्म के लिए ढेरों तारीफें हासिल कर चुकी हैं.
ये बात अलग है कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट कभी पहली पसंद नहीं रहीं थीं. बल्कि रानी मुखर्जी फिल्म के लिए पहली पसंद थीं. लेकिन वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी.
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी को लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे. खासतौर पर फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग तो लोगों ने जहन में बस गई है. इस फिल्म के लिए पहली पसंद रानी मुखर्जी थीं.क्योंकि वह उनके साथ पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुके थे, तो इस फिल्म के लिए भी उन्हें ही चुना गया था.
लिहाजा रानी मुखर्जी के साथ बतौर तीसरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ही करने की प्लानिंग थी. लेकिन दोनों के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर बात नहीं बन सकी. इस तरह रानी के हाथ से ये ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई.
रानी मुखर्जी के बाद इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा से बात की गई. क्योंकि प्रियंका चोपड़ा भी संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी में नजर आ चुकी थीं. लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए वह फाइनल नहीं हो सकी.
प्रियंका उस वक्त हॉलीवुड में बिजी थीं. बाद में जाकर फिल्म आलिया भट्ट के हिस्से में आई. फिल्म में आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार में लेना सही साबित हुआ. गंगू बनकर उन्होंने तो इतिहास ही रच दिया.
बता दें इसी फिल्म में अजय देवगन जैसे सुपरस्टार ने भी कैमियो किया था. उनकी फिल्मों में उनके आगे दूसरे एक्टर की छवि धूमिल हो जाती है. लेकिन फिल्म में अजय देवगन का रोल भी गंगूबाई की एक्टिंग के सामने फीका पड़ गया था.