Happy Birthday Shaan: बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शान ने15 की उम्र में शुरू किया था करियर
Happy Birthday Shaan: बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाले शान आज यानी 30 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शान ने अपना पहला गाना 15 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था. हालांकि, उन्हें लोकप्रियता कुछ सालों के बाद मिली थी.
30 सितंबर 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में जन्मे शांतनु मुखर्जी को आप सभी शान के नाम से जानते हैं. शान ने हिंदी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और उर्दू भाषाओं में गाने गाए हैं. शान ने अब तक हजारों गाने गाए हैं जिनमें फिल्मों के अलावा एल्बम सॉन्ग्स भी थे. इन सभी से अलग, क्या आप जानते हैं कि शान ने किस उम्र में अपना पहला गाना और किस फिल्म के लिए गाया था? आइए बताते हैं.
शान ने 12 साल की उम्र से विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाने शुरू कर दिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा अपनी फिल्म ‘परिंदा’ के एक गाने के लिए शान जैसी ही आवाज ढूंढ रहे थे और उन्हें उस विज्ञापन के जरिए शान का पता मिला. फिल्म ‘परिंदा’ जो 1989 में रिलीज हुई थी उसमें कुछ बाल कलाकारों पर एक गाना ‘कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी’ था जिसे सुरेश वाडकर, शैलेंद्र सिंह और सागरिका जैसे शानदार सिंगर्स ने मिलकर गाया था और इसी में शान ने भी आवाज दी थी.
हालांकि, ये गाना खास पॉपुलर नहीं हुआ. इस गाने को 1988 में रिकॉर्ड कराया गया था जब शान की उम्र लगभग 15 साल थी. इसके बाद 1999 में एक फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ आई जिसका गाना ‘मुसु मुसु हासी दिल मलाई लाई’ शान ने गाया और इस गाने से शान को पहचान मिली. वहीं 2000 में शान का एक म्यूजिक एल्बम ‘तन्हा दिल’ आया जिसके गाने सुपरहिट हुए और इंडस्ट्री को नया प्लेबैक सिंगर शान के रूप में मिल गया.
शान के सुपरहिट गाने कौन-कौन से हैं?
वैसे तो शान ने ढेरों ऐसे गाने गाए हैं, जिन्हें लिस्ट करना मुश्किल है फिर भी उनके कुछ पॉपुलर गाने ऐसे हैं जिन्हें कोई नापसंद कर ही नहीं सकता है.
उनमें ‘चांद सिफारिश’, ‘जब से तेरे नैना’, ‘हे शोना’, ‘माई दिल गोज हम्म्म’, ‘व्हेयर्स द पार्टी टूनाइट’, ‘चार कदम’, ‘कुछ तो हुआ है’, ‘तूने मुझे पहचाना नहीं’, ‘ये लड़की क्यों’, ‘बहती हवा सा था वो’, ‘कोई नहीं है कमरे में’, ‘कोई कहे कहता रहे कितना भी हमको दीवाना’, ‘इट्स टाइम टू डिस्को’ और ‘पार्टनर टाइटल ट्रैक’ जैसे गाने शामिल हैं, जिन्हें शान ने बतौर प्लेबैक सिंगर गाया है.