बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान की बढ़ी फीस, सीज़न 19 के लिए मिल रहे 150 करोड़ रुपए
Salman Khan Bigg Boss Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने सीजन 4 से लगातार शो होस्ट किया है, उनकी फीस हर सीजन बढ़ी है और बिग बॉस 19 के लिए उन्हें 150 करोड़ रुपये मिलने का दावा किया गया है.
बिग बॉस देश का पसंदीदा रियलिटी शो हैं. जिसे सालों से पसंद किया जा रहा है. इसे शुरुआत में अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन से लेकर फराह खान होस्ट कर चुकी हैं. मगर बिग बॉस 4 से सलमान खान ने इसका ऐसा दामन थामा कि आजतक वही होस्ट करते आ रहे हैं. शो में सलमान खान की भारी भरकम डिमांड होती है. उनके बिना फैंस एक एपिसोड नहीं काट पाते हैं. अब इतनी डिमांड और बड़ी भूमिका के लिए सलमान खान मुंह मांगी रकम भी लेती हैं. हर साल उनकी फीस को लेकर तमाम तरह के गॉसिप्स सामने आते हैं. तो चलिए बताते हैं वह कितनी फीस लेते हैं.
सलमान खान ने साल 2010 में बिग बॉस के होस्ट के रूप में टीवी पर नजर आए. बिग बॉस 4 के बाद से वह लगातार शो को होस्ट कर रहे हैं. कई बार तो वह घरवालों की ऐसी क्लास लगाते हैं थर-थर कांपने लगते हैं.बिग बॉस के लिए सलमान खान की फीस
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 11 के लिए एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. उनके इस सीजन को खूब पसंद किया गया था जहां वह हर वीकेंड अपना रुत्बा दिखाते थे.
हर सीजन बढ़ती गई फीस
इसी तरह बिग बॉस 12 के लिए सलमान खान ने अपनी फीस बढ़ा दी थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने एक एपिसोड के 14 करोड़ रुपये वसूल किए थे. वहीं बिग बॉस 13 के लिए भाईजान ने 15 करोड़ रुपये की फीस वसूली थी.
रिकॉर्ड भी तोड़े
बिग बॉस 14 तक आते आते सलमान खान ने कई फीसदी फीस बढ़ा दी थी. इस सीजन के लिए 20 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किए थे. बिग बॉस 15 के लिए तो सलमान खान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने एक एपिसोड के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इस तरह पूरे सीजन के लिए 350 करोड़ तक उन्होंने फीस हासिल की थी.
बिग बॉस 16 तक आते आते इतनी बढ़ गई फीस
बिग बॉस 16 में 1 हजार करोड़ रुपये के गॉसिप्स सामने आए थे लेकिन ये रिपोर्ट्स सिर्फ गॉसिप्स बताए गए थे. बिग बॉस 17 के लिए सलमान खान ने कथितरूप से 12 करोड़ रुपये एक एपिसोड के लिए थे.
सलमान खान की बिग बॉस 19 के लिए फीस
वहीं इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 18 के लिए सलमान खान ने 60 करोड़ रुपये वसूल किए थे. जबकि बिग बॉस 19 के लिए दावा किया गया कि भाईजान को 150 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.