Deepika Padukone-Ranbir Kapoor: एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की हुई मुलाकात
Deepika Padukone-Ranbir Kapoor: बॉलीवुड की एक ऐसी जोड़ी, जो एक बार फिर साथ नजर आई. जिसे देखकर फैंस का एक्साइटमेंट हाई हो गया. एयरपोर्ट पर सुबह सवेरे रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण साथ स्पॉट हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
https://www.instagram.com/reel/DPYZIUYkalf/?igsh=MWczM2I0aTM4cGVr
बॉलीवुड के फेवरेट एक्स कपल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की एक झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शनिवार की सुबह दोनों सितारे मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए गए. दिलचस्प बात यह रही कि दोनों ने एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए गले लगाया, जिसके बाद वहां मौजूद फैंस और पैपराजी भी एक्साइटेड हो गए.
दीपिका भले ही हाल ही में अपने दो बड़े प्रोजेक्ट्स ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 AD पार्ट 2’ से बाहर हो गई हों, लेकिन उनके स्टाइल गेम में कोई कमी नहीं आई है. एयरपोर्ट पर वह हमेशा की तरह एलिगेंट और क्लासी लुक में नजर आईं. उन्होंने ग्रे कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था जिसमें जिप-अप कॉलर जैकेट और पिनस्ट्राइप ट्राउजर शामिल है. दीपिका ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस, स्मॉल हूप इयररिंग्स और स्लीक बन से पूरा किया है.
वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर भी अपने डैशिंग लुक से सबका ध्यान खींचते नजर आए. ‘एनिमल’ स्टार ऑल ब्लैक लुक में दिखे. ब्लैक टीशर्ट, ट्राउजर, कैप और सनग्लासेस में उनका अंदाज काफी कूल दिखा. रणबीर ने एयरपोर्ट पर आते ही पैपराजी को वेव किया और मुस्कुराते हुए पोज दिए.
फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब रणबीर और दीपिका आमने-सामने आए और उन्होंने एक-दूसरे को फ्रेंडली हग दिया. दोनों की यह मुलाकात कैमरे में कैद हो गई और कुछ ही मिनटों में तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई कह रहा है, ‘क्या ये जवानी है दिवानी 2 आने वाली है’ , तो कोई दोनों की दोस्ती की तारीफ कर रहा है.
बता दें, कि रणबीर और दीपिका कभी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. दोनों ने ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘तमाशा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. ब्रेकअप के बाद भी दोनों कई मौकों पर दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग दिखाते नजर आए हैं. इस एयरपोर्ट की मुलाकात के बाद एक बार फिर दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में है और फैंस तो बस यही कह रहे हैं, ‘क्या ये जवानी है दीवानी 2 की तैयारी है.’