Sapna Choudhary: कोरबा में आयोजित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में हंगामा, एक घंटे भी नहीं चला कार्यक्रम
Sapna Choudhary in Korba, Chhattisgarh: कोरबा के जश्न रिसाट में रविवार देर रात हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद हंगामा मच गया।
https://www.instagram.com/reel/DPvojuGkWMo/?igsh=dWoyNm54bWNtZmUx
बता दें सपना चौधरी ने चार लोगों-अमित, अनिल, युगल और सुजल के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।
सपना ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोग उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे और टीम के साथ बदसलूकी की। समय पर पुलिस पहुंची, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
इसी बीच रिसोर्ट संचालक करणदीप ने भी इन चारों पर मारपीट, तोड़फोड़ और ₹10,000 लूटने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि अव्यवस्था और हुल्लड़बाजी के चलते सपना चौधरी का कार्यक्रम मात्र एक घंटे में ही खत्म हो गया।





