रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल आज पहुंचेंगे पटना, बिहार विधानसभा चुनाव में संभालेंगे प्रचार का जिम्मा
Bihar Assembly Elections: रायपुर: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रमुख नेताओं को मैदान में उतार दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसदों और पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों की कमान सौंपी है। इसी कड़ी में रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल को हाजीपुर और लालगंज विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वे बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत करने के बाद पटना रवाना होंगे और 18 अक्टूबर को वापस लौटेंगे।

रवानगी से पूर्व सांसद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव के ‘जंगलराज’ को झेला है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘सुराज’ का अनुभव कर रही है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए की जीत तय है और बिहार में फिर से भाजपा नीत गठबंधन की सरकार बनेगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अग्रवाल ने कहा कि पार्टी हारे हुए नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंप रही है, जो उनकी दुर्दशा को दर्शाता है। “कांग्रेस पहले हारी, अब हार रही है और आगे भी हारेगी,” उन्होंने जोड़ा। भाजपा की रणनीति से एनडीए बिहार में मजबूत स्थिति में दिख रही है, जबकि विपक्षी दल आंतरिक कलह से जूझ रहे हैं। चुनावी प्रचार में भाजपा विकास और सुशासन के मुद्दों पर फोकस कर रही है।





