Keeerty Suresh Birthday: चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत, Chiranjeevi-वरुण धवन की फिल्म में कीर्ति सुरेश ने की एक्टिंग
Happy Birthday Keerthy Suresh: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जिन एक्ट्रेस ने पिछले कुछ समय में बड़ा नाम कमाया है उसमें एक नाम कीर्ति सुरेश का भी है. वे भी समांथा, रश्मिका मंदाना और सई पल्लवी की कतार में आती हैं और साउथ में तो उन्हें लेकर फैंस के बीच तगड़ा क्रेज है. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि उनका करियर ग्राफ कैसा रहा है और आने वाले समय में उनके पास कौन से प्रोजेक्ट्स हैं.
पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्मों का क्रेज बहुत तेजी से बदला है और इस इंडस्ट्री से एक से बढ़कर एक नाम बाहर निकलकर आए हैं जिन्हें आज इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है. कुछ नाम ऐसे भी हैं जो आने वाले समय में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हिंदी ऑडियंस के बीच पहले साउथ की कुछ एक्ट्रेस ही ज्यादा पॉपुलर हुआ करती थीं. लेकिन पिछले कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि साउथ की कई सारी अभिनेत्रियों को हिंदी पट्टी की जनता पहचानने लगी है और उन्हें लेकर उत्सुक भी नजर आती है. इन्हीं में से एक नाम कीर्ती सुरेश का भी है.
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली कीर्ती सुरेश पिछले 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा हैं. एक्ट्रेस 17 अक्टूबर 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. वे 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म का भी हिस्सा रही हैं हालांकि उसमें उनकी फिजिकल अपीयरेंस नहीं थी बल्कि आवाज ही थी. हम बात कर रहे हैं प्रभास की फिल्म कल्कि की. इस फिल्म ने ही उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच भी पॉपुलर कर दिया. आइये प्रकाश डालते हैं एक्ट्रेस के अभिनय के अब तक के सफर पर.
कीर्ती सुरेश ने बचपन में ही बता दिया था कि वे बॉर्न एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया था. उन्होंने पॉयलट्स नाम की फिल्म से साल 2000 में अपना डेब्यू कर लिया था. मतलब कि एक्ट्रेस अपने करियर के 25 साल पूरे कर चुकी हैं. साल 2013 में मोहनलाल की फिल्म गीतांजली से कीर्ती सुरेश ने एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस इसके बाद तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़े सुपरस्टार्स संग काम किया है. प्रभास संग कल्कि में उनकी यूनिक जोड़ी तो चर्चा में रही ही वहीं दूसरी तरफ वे साल 2023 में चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर में भी लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं.
कम उम्र में ही जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
लेकिन एक्ट्रेस के करियर के लिहाज से साल 2018 बहुत ही लकी साबित हुआ. इस साल उनकी कई सारी फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें पसंद भी किया गया और इन फिल्मों ने एक्ट्रेस को काफी सम्मान भी दिलाया. इसी साल आई उनकी फिल्म महानति ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई बल्कि इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
किन फिल्मों का हिस्सा हैं कीर्ती सुरेश?
फिलहाल एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वे कल्कि 2898 एडी फिल्म में और बड़े और अलग रोल में नजर आ सकती हैं लेकिन इसे लेकर अभी कोई भी डिटेल्स सामने नहीं आई है. इसके अलावा वे रिवॉल्वर रीता नाम की एक्शन-ड्रामा फिल्म में भी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.





