CG Weather Alert: फिर अगले 5 दिन बारिश, छत्तीसगढ़ में कब पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
Chhattisgarh Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अभी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर आसमान में लगातार बादल चक्कर लगा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में आने वाले दिनों में फिर से एक बार मौसम करवट लेने वाला है. जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ गरज चमक की बारिश देखी गई. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया है यानि छत्तीसगढ़ में अभी बारिश का असर मामूली रहने वाला है. आज यानि 21 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में मौसम कैसा रहने वाला है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम फिर से करवट लेने वाला है. क्योंकि दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जो औसत समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है.
इसी के चलते 21 अक्टूबर को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बने के चलते यह एक्टिव सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशामें आगे बढ़ रहा है. अगले 48 घंटों में एक अवदाब परिवर्तित हो सकता है, जिसके चलते आने वाले दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है.
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने के आसार है. ऐसे में मौसम विभाग ने खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है.





