जीवन परिचय

Raveena Tandon Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की दनादन रिलीज हुईं 7 मूवी, 4 हुई ब्लॉकबस्टर

Raveena Tandon Birthday: रवीना टंडन आज यानि 26 अक्टूबर को अपना 53 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहीं हैं। 90 के दशक में उनकी गिनती टॉप एक्ट्रेस में की जाती थी। साल 1994 में उनकी दनादन 7 फिल्में रिलीज हुई थीं। इसमें 4 सुपरडुपर हिट हुईं थी ।

रवीना टंडन के करियर के लिए अहम साल
1994 में रवीना टंडन की लाड़ला, मोहरा, आतिश, दिलवाले सुपरहिट रहीं। हर फिल्म ने रवीना के करियर को नई ऊंचाइयां दी।

ज़माने से क्या डरना
साल 1994 में रिलीज मूवी जमाने से क्या डरना ऐवरेज रही थी। इसमें उनके अपोजिट संजय दत्त थे।

ज़माने से क्या डरना

लीड स्टार: संजय दत्त, रवीना टंडन

डायरेक्टर/प्रोड्यूसर: बॉबी राज

कमाई: भारत में तकरीबन ₹4.07 करोड़ (नेट), वर्ल्डवाइड ₹7.68 करोड़…ये फिल्म एवरेज से कम रही थी।

अंदाज़ अपना अपना
लीड स्टार: आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर

डायरेक्टर: राजकुमार संतोषी

प्रोड्यूसर: विनय कुमार सिन्हा

कमाई: ₹8.65 करोड़ वर्ल्डवाइड; शुरू में फ्लॉप, अब कल्ट क्लासिक

अन्य: कॉमेडी क्लासिक; फिल्म के गाने और किरदार फेमस हुए

दिलवाले
लीड एक्टर : अजय देवगन, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन

डायरेक्टर: हैरी बवेजा

प्रोड्यूसर: परमजीत बवेजा

कमाई: ₹6.34 करोड़ (नेट), ₹12 करोड़ वर्ल्डवाइड; सुपरहिट

साल 1994 की 10 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल।

आतिश
लीड एक्टर: संजय दत्त, आदित्य पंचोली, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर

डायरेक्टर: संजय गुप्ता

प्रोड्यूसर: जी. पी. सिप्पी

कमाई- लगभग ₹7 करोड़(हिट), वर्ल्डवाइड ₹ लगभग ₹13 करोड़

क्राइम ड्रामा मूवी से संजय गुप्ता ने डायरेक्शन की शुरुआत की।

मोहरा
लीड एक्टर: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, नसीरुद्दीन शाह

डायरेक्टर: राजीव राय

प्रोड्यूसर: गुलशन राय

कमाई: ₹12.02 करोड़ (नेट), ₹22.23 करोड़ (वर्ल्डवाइड); ब्लॉकबस्टर, साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी।

“तू चीज बड़ी है मस्त मस्त” गाने ने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

लाड़ला
लीड एक्टर: अनिल कपूर, श्रीदेवी, रवीना टंडन

डायरेक्टर: राज कंवर

प्रोड्यूसर: नितिन मनमोहन

कमाई : ₹ 11 करोड़ (सुपरहिट ), वर्ल्डवाइड- ₹13.91 करोड़

रवीना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नॉमिनेशन

नेगेटिव रोल में श्रीदेवी के किरदार को बेहद पसंद किया गया था।

इंसानियत
लीड एक्टर: अमिताभ बच्चन, सनी देओल, रवीना टंडन, जया प्रदा, अनुपम खेर

डायरेक्टर: टोनी जुनेजा

प्रोड्यूसर: टीटो जुनेजा

कमाई: ₹5.60 करोड़ (नेट), वर्ल्डवाइड ₹10.14 करोड़; भले ही फिल्म ने लागत से दुगने से ज्यादा कमाई की थी। लेकिन इसकी बड़ी स्टारकास्ट की वजह से इसे ऐवरेज ही माना गया।

नोट- फिल्मों की जानकारी, बॉक्स ऑफिस आंकड़े, डिफरेंट वेब साइट या फिर विकिपीडिया से संकलित की गई हैं। आधिकारिक जानकारी के लिए संबंधित साइट से जरुर मिलान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker