जीवन परिचय

Bharti Singh Birthday: कॉमेडियन भारती सिंह आज मना रही अपना 41वां जन्मदिन

Bharti Singh Birthday: कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह को भला कौन नहीं जानता है? आज वह घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं। यही नहीं आज भी भारती माइक लेकर जब स्टेज पर उतरती हैं, तो करोड़ों दर्शक उनकी कॉमेडी को सुनने के लिए काफी एक्साइटेड हो जाते हैं। आज जिस स्टारडम को भारती जी रही हैं, उसे हासिल करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। या फिर ये कहा जाए की पंजाब के अमृतसर की रहने वालीं भारती सिंह ने कई साल स्ट्रगम किया। उस वक्त इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश की जब सिर्फ और सिर्फ मेल कॉमेडियन का बोलबाला था। कई साल तंगहाली में गुजारने के बाद आज भारती लैविश लाइफ जी रही हैं। उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें…

तंगहाली में गुजारना पड़ा था बचपन
पंजाब के अमृतसर में 3 जुलाई, 1984 को जन्मीं भारती सिंह का बचपन काफी मुश्किलों से भरा रहा है। कई इंटरव्यू में वह खुद खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी उम्र महज दो साल थी, जब उनके पिता इस दुनिया से चल बसे थे। इसके बाद फैमिली की पूरी जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई। यहीं से भारती का स्ट्रगल शुरू हुआ लेकिन उन्होंने लाइफ की प्रॉब्लम के सामने कभी हार नहीं मानी। नमक-रोटी खाकर गुजारा करने किया और अपनी किस्मत से लड़कर कुछ करने की जिद ठानी। उनकी यह जिद उन्हें मुंबई तक खींचकर ले आई।

कैसे बनीं पूरे देश की लाफ्टर क्वीन?
भारती सिंह के बारे में बताया जाता है कि बचपन से उनके अंदर लोगों को हंसाने का हुनर था। ये हुनर उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ तक ले गया। वैसे तो इस शो में अधिकतर मेल कॉमेडियन थे लेकिन भारती सिंह ने अपने हुनर से सभी मेल कॉमेडियन के बीच में अपनी अलग पहचान बनाई। कभी ‘लल्ली’ बनकर तो कभी ‘तितली यादव’ बनकर भारती ने अपने दिलचस्प किरदारों से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता और ‘लाफ्टर क्वीन’ का खिताब हासिल किया।

करोड़ों में है भारती सिंह की नेट वर्थ
भारती सिंह का बचपन भले ही तंगहाली में गुजरा हो लेकिन आज वह लैविश लाइफ जीती हैं। अपनी मेहनत के बलबूते पर उन्होंने खुद को मजबूती के साथ खड़ा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती की टोटल नेट वर्थ 30 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला के साथ आलीशान फ्लैट में रहती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker