हमार नाम बा कन्हैया’ का प्रीमियर के दौरान सुपरस्टार निरहुआ ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर कहा ; ‘दम है तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ मुझे..’
पटना: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद जारी है. राज्य में सिर्फ मराठी बोलने को लेकर शुरू हुआ विवाद और बढ़ गया है. वहीं इस विवाद में अब भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का बयान सामने आया है. यूपी के वाराणसी में निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रीमियर के बाद उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बिहार के पटना पहुंचने पर भी उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को बड़ा संदेश दिया.

‘दम है तो मुझे महाराष्ट्र से निकालकर दिखाएं’- निरहुआ: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने मराठी भाषा विवाद पर महाराष्ट्र के ठाकरे चचेरे भाइयों को खुली चुनौती देकर सियासी भूचाल ला दिया है. निरहुआ ने अपने बयान में मनसे और शिवसेना को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि ये गंदी राजनीति है. किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए.
“मैं मराठी नहीं बोलता हूं, मुझे महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ. किसी भी नेता को मैं खुला चैलेंज देता हूं. अगर तुम्हारे में दम है तो मैं मराठी नहीं बोलता हूं, मुझे निकालकर दिखाओ. मैं वहीं रहता हूं. राजनीति लोगों के और देश के भले के लिए होना चाहिए. किसी में क्षमता है तो वो चार-पांच भाषा सीखें, मराठी बहुत प्यारी भाषा है. लेकिन अगर कोई नहीं सीख सकता है तो जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए.”- दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, भोजपुरी एक्टर

‘जोड़ने की राजनीति करिए तोड़ने की नहीं..’: महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा के बीच चल रहे भाषा विवाद पर निरहुआ ने ईटीवी भारत संवाददाता कृष्णनंदन से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है. अगर आपको राजनेता बनना है और नेतागिरी करना है, तो जोड़ने वाली राजनीति कीजिए तोड़ने वाली नहीं. भाषा विवाद पर गरीब लोगों के साथ मारपीट की घटना दुखद है.
‘सभी लोग साथ मिलकर करते हैं काम’: उन्होंने कहा कि भारत की खूबसूरती यह है कि यहां अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं, अलग-अलग जाति धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं. ‘हमार नाम बा कन्हैया’ फिल्म बनाए में काम करने वाला भोजपुरी का भी आदमी है, मराठी, गुजराती और तमिल आदमी भी है. सभी लोग मिलकर उसी महाराष्ट्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं.
हमार नाम बा कन्हैया’ का प्रीमियर: बता दें कि रविवार को पटना में भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रीमियर को लेकर भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पटना पहुंचे. यहां इन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह बहुत ही पारिवारिक फिल्म है.
“भोजपुरी पर लोग अश्लीलता का आरोप लगाते थे लेकिन यह इससे पूरी तरह दूर है और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. आज पटना में सिनेमा हॉल में यही पूछने के लिए पहुंचे हैं कि “देखलअ ह की ना भैया, हमार नाम बा कन्हैया.” फिल्म को जहां भी लोग देख रहे हैं, पूरा आशीर्वाद दे रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं.”-दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, भोजपुरी एक्टर
भोजपुरी में बड़े बजट की फिल्म की शुरुआत: भोजपुरी में कम बजट वाली फिल्मों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भोजपुरी में बड़ी बजट के फिल्मों की उन लोगों ने शुरुआत कर दी है. यह पहले के फिल्मों से अलग नई तरीके की फिल्म है, जो मल्टीप्लेक्स में बैठकर देखने में मजा आता है.
निरहुआ ने कहा कि अगर दर्शक इस फिल्म को प्यार देते हैं तो वह वादा करते हैं कि आने वाले समय में भोजपुरी में भी 20 करोड़ से 50 करोड़ तक के बजट की फिल्में बनेगी. यह फिल्म चल जाती है तो आने वाले समय में कई भोजपुरी फिल्में ऐसी आएंगी जो मल्टीप्लेक्स में धूम मचाएगी.
बिहार में फिल्म नीति पर क्या बोले निरहुआ: उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म नीति बहुत अच्छी आई हुई है. फिल्म नीति जबसे आई है तबसे हम लोगों ने भी कई स्क्रिप्ट यहां सबमिट करके रखा है, जैसे ही अनुमति मिलेगी, फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म शूटिंग में सरकार का समर्थन मिल रहा है और इससे अच्छी बात शूटिंग के लिए क्या होगी.
‘बिहार को एनडीए ने चमकाया’: बिहार की राजनीति और विपक्ष में तेजस्वी जैसे युवा चेहरे के सवाल पर निरहुआ ने कहा “मुझे लगता है कि जिस प्रकार से एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार को लगातार चमकाया है, फिर एक बार बिहार की जनता एनडीए गठबंधन के साथ ही जाएगी.
निरहुआ का आरजेडी पर हमला!: निरहुआ ने इशारों-इशारों में आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों को भी समय दिया गया था, लेकिन उन लोगों ने बिहार को सिर्फ बीमारू राज्य बनाकर रखा. आज हम जब बिहार आए हैं तो हम बिहार को चमकते हुए देख रहे हैं. आज हम मरीन ड्राइव पर आ रहे थे तो हमने देखा कि मुंबई का जुहू चौपाटी भी इसके आगे फेल है. इतना सुंदर यह बना है.
बिहार के लिए एनडीए सरकार को बताया जरूरी: निरहुआ ने कहा कि यूपी से बिहार बाई रोड आए हैं, जबकि पहले कभी यह कल्पना नहीं कर सकते थे. पहले अगर ऐसा करते तो यहां पहुंचते-पहुंचते सिनेमा चलकर उतर जाती. यूपी से बिहार तक बाई रोड आने में कोई तकलीफ नहीं हुई. ऐसी ही तो सरकार चाहिए. एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार ही आनी चाहिए और बिहार का विकास रुकना नहीं चाहिए.
‘भोजपुरी फिल्मों को मिले मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन’: फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के निर्देशक विशाल वर्मा ने कहा कि फिल्म बनाने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए और अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बिहार में सिनेमाघर की कमी होने के कारण हमारे सिनेमा पर बड़ा असर पड़ता है क्योंकि फिल्मों को सिनेमा घर नहीं मिल पाते हैं.
“सिनेमा वाली फिल्में बड़े पर्दे पर ही देखने में मजा आता है, टीवी पर देखने में मजा नहीं आता. इसलिए घर-घर जाकर लोगों को न्योता दे रहे हैं कि आईए हमारी फिल्म को आकर सिनेमा घर में देखिए. मैं बिहार सरकार से रिक्वेस्ट करूंगा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए अलग से नियम कानून बनाएं, जिसमें मल्टीप्लेक्स में फिल्मों को रियायत मिले.”- विशाल वर्मा, निदेशक, हमार नाम बा कन्हैया
कौन हैं निरहुआ?: दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के ‘जुबली स्टार’ हैं. चर्चिता गायक, अभिनेता, निर्माता हैं. लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. यूपी के आजमगढ़ से बीजेपी की सांसद भी रह चुके हैं, हालांकि 2024 में सपा के धर्मेंद्र यादव से चुनाव हार चुके हैं.