छग/मप्र
रायपुर के Zora The Mall के पास ओवर ब्रिज पर बस, कार और हाइवा का हुआ एक्सिडेंट
रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के कृषि विश्वविद्यालय इलाके में जोरा मॉल के पास ब्रिज में दुर्घटना हुई।
https://www.instagram.com/reel/DMSpwLTzzub/?igsh=bGtneTY4MnJwcG53
बता दें, इस दुर्घटना में एक बस, कार और हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हुई। जिसमें एक वैगनआर कार को ठोकर मारते हुए बस बीच रोड पर पलट गई।
इस दौरान हाइवा ब्रिज की रेलिंग में जा घुसी। इस घटना में कार के पहिए क्षतिग्रस्त हुए।