Mrunal Thakur Birthday: जन्मदिन पर जानिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर
Mrunal Thakur Birthday: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आज 01 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। मृणाल ने अपना अभिनय सफर छोटे पर्दे से शुरू किया। अब वे बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं। जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में

मृणाल ठाकुर सिनेमा की दुनिया का चर्चित नाम हैं। अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। मगर, इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ उनकी मेहनत और लगन रही है। शुरुआत से ही मृणाल की दिलचस्पी अभिनय की तरफ रही और कहा जाता है कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो वह मिल ही जाती है। उन्होंने अभिनय में करियर बनाने का सपना देखा और आखिर यह सपना न सिर्फ पूरा हुआ, बल्कि मृणाल ठाकुर आज चर्चित नाम है। आज 01 अगस्त को जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके बारे में
मृणाल ठाकुर का जन्म 01 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में सीरियल ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ से की। मृणाल ठाकुर को जब इस शो का ऑफर मिला, तब वे पढ़ाई कर रही थीं। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मृणाल ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृणाल ने एक्टिंग की शुरुआत घरवालों को बताए बिना की। ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ के बाद मृणाल कई और टीवी सीरियल में नजर आईं। शो ‘कुमकुम भाग्य’ में काम करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस शो में उन्होंने बुलबुल अरोड़ा का किरदार निभाया था।
मृणाल ठाकुर ने देह व्यापार और चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मुद्दे पर बनी फिल्म ‘लव सोनिया’ के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म शूट करने से पहले मृणाल कोलकाता जाकर कुछ दिन रहीं। वे वहां सोनागाछी रेडलाइट एरिया में गई थीं और देह व्यापार के दलदल में फंसी युवतियों-महिलाओं की जिंदगी को करीब से देखा। बॉलीवुड में मृणाल को फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के अपोजिट देखा गया और यहां से उनके करियर ने नई उड़ान भरी।
भारत में तो मृणाल ठाकुर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर, जानकार हैरानी होगी कि इंडोनेशिया में भी उनका फैन बेस मजबूत है। यहां तक कि उन्होंने कुछ इंडोनेशियन टीवी शो में भी काम किया है।
मृणाल की अदाकारी तो सबने देखी है। मगर, उनके शौक की बात करें तो उन्हें राइटिंग और फोटोग्राफी का शौक है। वे किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। वहीं, अपने फोटोग्राफी के शौक के चलते मृणाल अक्सर अपनी छुट्टियों की डिटेल एल्बम तैयार करती हैं।
साल 2022 में मृणाल ठाकुर ने तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ से काफी लोकप्रियता बटोरी। इसके बाद उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा किया। इसके अलावा ‘हाय नन्ना’ (हिंदी में हाय पापा) भी उनकी चर्चित फिल्म है। मृणाल की आगामी फिल्मों की बात करें तो वे ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्हें इस साल ‘डकैत’ में भी देखा जाएगा। 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये है।