Jabalpur-Raipur-Jabalpur New Train: जबलपुर से रायपुर 3 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी, बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी के प्रयासों को मिली सफलता
Jabalpur Raipur Intercity Start Date: रेलवे ने जबलपुर और रायपुर के यात्रियों की मुश्किल आसान कर दी है. अब जबलपुर से रायपुर आने में कम समय लगेगा. क्योंकि 3 अगस्त से ये ट्रेन शुरू होगी.

जबलपुर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब जबलपुर से रायपुर और रायपुर से जबलपुर के बीच का सफर आसान हो जाएगा. इस रूट पर जल्द ही एक और ट्रेन शुरू होने जा रही है. खास बात ये कि जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन महज 8 घंटे में ही यात्रियों को रायपुर पहुंचा देगी. इसके चलते करीब सवा घंटे का समय यात्रियों का बचेगा. यह ट्रेन दो दिन बाद 3 अगस्त से शुरू होने जा रही है.
जबलपुर रायपुर इंटरसिटी प्रतिदिन इस रूट पर दौड़ती हुई नजर आएगी, जो जबलपुर स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और मदन महल स्टेशन होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन मात्र 8 घंटे में ही यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा देगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 पर प्रस्थान करेगी और जबलपुर स्टेशन रात 10:45 में पहुंचेगी. इसके पहले इस रूट पर मात्र एक ट्रेन चला करती थी, अमरकंटक एक्सप्रेस जिसे यात्रा करने में 9 घंटे का समय लगता था. जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन के शुरू होने पर हजारों यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा, साथ ही समय की भी बचत होगी. इस इंटरसिटी ट्रेन 15 एलएचबी कोच के रैक के साथ दौड़ती हुई नजर आएगी. जहां ट्रेन में वातानुकूलित कुर्सियां, चार आरक्षित द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान, आठ सामान्य श्रेणी के डिब्बे, एक जनरेटर वाला लगेज सहित ब्रेक यान होगा. जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया ब्रॉड गेज बनने के बाद इस रेल मार्ग से दुर्ग और रायपुर तक सीधी चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी. बहरहाल जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी को 3 अगस्त, रविवार के दिन हरी झंडी दिखाई जाएगी. गौरतलब है बड़ी संख्या में यात्री जबलपुर से रायपुर की ओर यात्रा करते हैं. जिसका फायदा अब हजारों यात्रियों को मिलने जा रहा है.
बालाघाट-सिवनी की सांसद भारती पारधी ने इस अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय रोल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार किया.