उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नहर में बोलेरो पलटने से 11 लोगों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश: गोंडा के इटियाथोक इलाके में बेलवा बहुता नहर के पुल से बोलेरो गुजर रही थी। उसी वक्त बारिश के कारण सड़क पर बोलेरो फिसली। इससे ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इससे बोलेरो नहर में जा गिरी। बोलेरो में सवार लोग पानी में डूब गए और बड़ी मुश्किल से तीन को जिंदा निकाला जा सका। ये सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। एक व्यक्ति हादसे के बाद लापता बताया जा रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DM4zWqIxhpX/?igsh=M2xvYjFlZzFkNXU4
यूपी के गोंडा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई। इससे बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक एक यात्री लापता था। वहीं, बोलेरो में सवार तीन लोगों को बचा लिया गया। मृतकों में नौ एक ही परिवार के थे। जो बोलेरो नहर में गिरी, उसमें सवार सभी लोग मोतीगंज थाना इलाके के सीहागांव के रहने वाले थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुए इस भीषण हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के ठीक से इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने हर मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए देने के लिए भी कहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है।
जानकारी के मुताबिक गोंडा के इटियाथोक इलाके में बेलवा बहुता नहर के पुल से बोलेरो गुजर रही थी। उसी वक्त बारिश के कारण सड़क पर बोलेरो फिसली। इससे ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इससे बोलेरो नहर में जा गिरी। बोलेरो में सवार लोग पानी में डूब गए और बड़ी मुश्किल से तीन को जिंदा निकाला जा सका। ये सभी लोग पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त सुबह के 6 बजे थे। उस वक्त जोर की आवाज सुनाई दी। लोग जब तक मौके पर पहुंचते, बोलेरो नहर के पानी में पूरी तरह डूब चुकी थी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त तक 11 लोग पानी में डूबकर जान गंवा चुके थे।
गोंडा के जिला प्रशासन ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सभी संभव मदद का आश्वासन दिया है। हादसे के बाद लापता व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया। वहीं, बोलेरो के हादसे में इतने लोगों की मौत से सीहागांव में गम का माहौल बन गया। मृतकों के घरों में कोहराम मचा। ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को घरवालों के सिपुर्द करने की तैयारी प्रशासन ने की है। जानकारी के मुताबिक जिस पुल पर हादसा हुआ, वो संकरा है। वहीं, बारिश के कारण पुल पर फिसलन भी थी। पुलिस ये जानकारी जुटा रही है कि हादसे के वक्त बोलेरो गाड़ी की रफ्तार तेज थी या नहीं, क्योंकि हल्की रफ्तार में इस तरह नहर में गाड़ी का गिरना संभव नहीं लगता।