Bhojpuri Upcoming Movie इमरती के सेट से Actress रानी चटर्जी ने शेयर की BTS वीडियो
Rani Chatterjee shared a BTS video from the set of Imarti: भोजपुरी सिनेमा में क्वीन और फिटनेस डीवा रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी फिटनेस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों रानी ने परिणय सूत्र और दूधो नहाओ पूतो फलो नाम की फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली हैं और वो अब इमरती नाम की फिल्म कर रही हैं। अब रानी ने इमरती के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर की है जिसमें वो सेट पर शूटिंग के साथ साथ मस्ती भी करती दिख रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या-क्या शेयर किया है।

रानी चटर्जी ने अपना इंस्टा अपडेट किया है जिसमें उन्होंने बहुत सारी वीडियो पोस्ट की है। पहली वीडियो में रानी मेकअप रूम में दिख रही हैं और रानी से इमरती में ट्रांसफोर्म हो रही हैं। एक्ट्रेस मेकअप के साथ काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं,जबकि दूसरी वीडियो में एक्ट्रेस सीन फिल्मा रही हैं।

एक्ट्रेस एक टेबल के ऊपर खड़ी हैं और गिरने का सीन करती हैं। रानी की सुरक्षा के लिए जमीन पर गद्दे बिछा रखे हैं। जबकि तीसरी वीडियो में रानी अपने डायलॉग बोल रही हैं। एक्ट्रेस की सारी वीडियो एक से बढ़कर एक है और इससे पता चलता है कि रानी सेट पर कितनी मेहनत करती हैं।
रानी ने अपनी दोस्त को भी जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर कर लिखा- मेरी मस्तमौली को जन्मदिन मुबारक हो… ढेर सारा प्यार…खुश रहो हमेशा। काम की बात करें तो रानी की फिल्म अम्मा यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को यूट्यूब पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और अब तक फिल्म को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म को रिलीज हुए मात्र 5 ही दिन हुए हैं।