भोजपुरी सिनेमा

इमोशनल कर देगा भोजपुरी गायिका कल्पना पटवारी का नया देशभक्ति गीत

Kalpana Patwari’s new patriotic song Desh Ke Veer: देशभक्ति और पति-पत्नी के प्रेम से रंगा ये गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखे हैं। एक यूजर ने गाने की तारीफ कर लिखा- वाह…. क्या शानदार किरदार… वाकई लग रहे हैं सरहद वाला फौजी साहब

भोजपुरी सिनेमा में कई सिंगर्स ऐसे हैं, जिन की आवाज अलग ही दिल में घर कर जाती है।कल्पना पटवारी ऐसी ही लोक गायिका हैं, जिसके गीत किसी को हंसने और रोने पर मजबूर कर देते हैं। सिंगर का सेड सॉन्ग गुलरी के फुलवा बलम सुनकर आज भी लोग इमोशनल हो जाते हैं लेकिन अब 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सिंगर ने वीर जवानों की बहादुरी और उनकी पत्नी के दुख को उजाकर करते हुए गीत रिलीज किया है, जो आपके दिल में देशभक्ति की भावना को जगा देता। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।

कल्पना पटवारी और अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना देश के वीर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी पर रिलीज कर दिया है। गाने में अरविंद अकेला कल्लू एक सिपाही बने हैं और आस्था सिंह उनकी पत्नी। अचानक ही अरविंद की छुट्टी कैंसिल हो जाती है और उन्हें देश की रक्षा के लिए सरहद पर बुलाया जाता है।

चिट्ठी देखकर आस्था इमोशनल हो जाती है लेकिन फिर वो अरविंद को नहीं रोकती, क्योंकि फौजी की पत्नी होने भी हिम्मत वाला काम है और वो देश की वीरांगना है..जो अपने पति को सरहद पर भेजकर खुद घर अंगना संभालने की बात कह रही हैं।

देशभक्ति और पति-पत्नी के प्रेम से रंगा ये गाना बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने के लिरिक्स विष्णु विशेष ने लिखे हैं। एक यूजर ने गाने की तारीफ कर लिखा- वाह…. क्या शानदार किरदार… वाकई लग रहे हैं सरहद वाला फौजी साहब,  फ़िल्म बॉर्डर में भी आपने कुछ ऐसा ही किरदार किया था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ना नींद की चाहत, ना आराम की ज़रूरत बस भारत की हिफ़ाज़त ही उसकी सबसे बड़ी मोहब्बत..देश के हर जवान को सलाम। एक अन्य ने लिखा- ये गाना और सोच भोजपुरी जगत को गौरवान्वित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker