छॉलीवुड टॉक
छत्तीसगढ़ी फिल्म खारुन पार का पहला गाना “संग संग चलबो” 15 अगस्त को होगा रिलीज
रायपुर: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर! एन.वी एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर “इनसाइडमी ओरिजिनल्स” प्रोडक्शन के तहत बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म खारुन पार का पहला गाना “संग संग चलबो” 15 अगस्त को सुबह 11 बजे रिलीज होने जा रहा है। इस गाने में अभिनेता शील वर्मा और एक्ट्रेस एल्सा घोष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इस गाने को ऋषिराज पांडे और अंशिका पांडे की मधुर आवाज ने सजाया है, जबकि संगीत रविकर तिवारी ने दिया है। फिल्म का निर्देशन दिव्यांश सिंह और साई भरत ने किया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक सुंदरता को इस गाने में बखूबी दर्शाया है। खारुन पार 12 सितम्बर से नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।