कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स पर निकाली अपनी भड़ास, समाज का ‘गटर’ बताया और इसके यूजर्स को कहा ‘लूजर’
Kangana Ranaut On Dating Apps: कंगना रनौत ने डेटिंग ऐप्स पर अपनी भड़ास निकाली. एक्ट्रेस ने डेटिंग ऐप्स को समाज का ‘गटर’ बताया और इसके यूजर्स को ‘लूजर’ कहा. उन्होंने महिलाओं के लिए लिव-इन रिलेशनशिप पर सवाल उठाए.
कंगना रनौत हर एक मुद्दे पर बेखौफ होकर अपनी बात रखती हैं, हालांकि वे अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों से घिर जाती हैं. एक्ट्रेस की बातें लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर देती हैं. उन्होंने अब डेटिंग ऐप्स की बखिया उधेड़ी है और लिव-इन रिलेशनशिप की तीखी आलोचना की है.
कंगना रनौत ने भारतीय संस्कृति के लिए डेटिंग ऐप्स और लिव-इन रिलेशनशिप को गलत बताया है. एक्ट्रेस ने हॉटरफ्लाई के यूट्यूब चैनल पर एक खुली बातचीत में कहा, ‘मैंने कभी डेटिंग ऐप्स पर जाने की इच्छा नहीं जताई. यह हमारे समाज का असली ‘गटर’ है. हर किसी की कोई-न-कोई जरूरत होती है, चाहे वह आर्थिक हो, शारीरिक हो या कुछ और.’
कंगना रनौत ने मॉडर्न डेटिंग कल्चर को लेकर नफरत बयां की. वे बोलीं, ‘हर एक मर्द और औरत की जरूरतें होती हैं, लेकिन हम उन्हें कैसे पूरा करते हैं? यही सवाल है. क्या हम इसे शालीन तरीके से करते हैं या हम इसे ज्यादा अशिष्ट तरीके से करते हैं. जैसे हर रात किसी की तलाश में घर से निकल जाना? यही अब डेटिंग है और यह भयानक है.’
कंगना ने इसे ‘नीच काम’ कहा और बोलीं कि वह उन लोगों से बातचीत करने की कल्पना भी नहीं कर सकतीं जो ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. जब होस्ट ने कंगना के बयान से दूरी बनाए रखी, तो वे चुनौती देते हुए बोलीं, ‘आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? आप ट्रोल किए जाने से डरते हैं.’
कंगना आगे कहती हैं, ‘क्या आप अपने छोटे भाई या बहन के लिए यही चाहेंगे? मुझे नहीं लगता कि कोई सामान्य आदमी जिसे कोई समस्या नहीं है, डेटिंग ऐप पर जाना चाहेगा. जो लोग आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं, वे ऐसी जगहों पर जाते हैं.’
कंगना ने जोर देकर कहा कि सही रिलेशनशिप प्रोफेशनल या एकेडमिक माहौल में या फिर परिवार के जरिये पाए जा सकते हैं. एक्ट्रेस के शब्दों में, ‘आप अच्छे लोगों को उन कार्यालयों में पाते हैं जिनमें आप काम करते हैं या उन कॉलेजों में जिनमें आप पढ़ते हैं या उन पार्टनरों में जिन्हें आपके माता-पिता आपके लिए अरेंज मैरिज के लिए ढूंढते हैं.
कंगना ने डेटिंग ऐप यूजर्स को जीवन में असफल बताया. वे बोलीं, ‘आप मुझे डेटिंग ऐप्स पर नहीं पाएंगे. वहां केवल लूजर मिलेंगे, वे लोग जिन्होंने अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया है