भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार निरहुआ की नई फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का ट्रेलर रिलीज
Nirhua new film Balma Bada Nadaan 2: निरहुआ की नई और मचऑवेटिड फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को कल रिलीज किया गया था लेकिन ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। ट्रेलर 1 दिन में ही 1 मिलियन के पार जा चुका है.

दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार है, जो अपनी हिट फिल्मों से फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में निरहुआ की फिल्म हमार नाम बा कन्हैया सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे सिनेमाघरों में धांसू रिस्पांस मिल है। फिल्म में एक्टर ने सिक्योरिटी गार्ड का रोल प्ले किया है, जो करोड़ों के स्कैंडल में फंस गया है। अभी तक ये फिल्म टीवी पर रिलीज नहीं है लेकिन उससे पहले ही एक्टर की नई फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर की कौन सी फिल्म आ रही है।

निरहुआ की नई और मचऑवेटिड फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को कल रिलीज किया गया था लेकिन ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। ट्रेलर 1 दिन में ही 1 मिलियन के पार जा चुका है और फैंस ट्रेलर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बात करें ट्रेलर की तो फिल्म में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित हैं। फिल्म में निरहुआ एक पागल लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसके घरवाले ही नहीं चाहते हैं कि उसकी शादी हो। क्योंकि अगर निरहुआ की शादी होती है तो उन्हें जायदाद और पैसे दोनों से हाथ धोना पड़ेगा।
1 मिलियन के पार पहुंचा ट्रेलर
ट्रेलर में निरहुआ की शादी ऋचा दीक्षित से करा दी जाती है, जिसे नहीं पता है कि निरहुआ पागल हैं। हालांकि ऋचा को पता चलता है कि निरहुआ को गलत दवा देकर मानसिक रूप से बीमार किया जा रहा है, जिससे जायदाद को हड़पा जा सके। फिल्म में एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। फिल्म में निरहुआ और ऋचा दीक्षित के अलावा विजय महादेव गोस्वामी, संजय पांडे, पुष्पा वर्मा, मनोज सिंह टाइगर, कादिर शेख, अंजलि चौहान भी हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ ट्रेलर ही सामने आया है, फिल्म की रिलीज डेट आनी बाकी है।