Dhurandhar Movie : Ranveer Singh की धुरंधर फिल्म के सेट पर 100 से ज्यादा लोग बीमार
Dhurandhar : एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) की लद्दाख के लेह में चल रही शूटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आए है. रविवार यानी 17 अगस्त को सेट पर मौजूद करीब 120 लोगों के एक साथ बीमार पड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी को फूड पॉइजनिंग हो गई है. फिल्म के सेट पर पहुंचकर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को लेह के गुरुद्वारा पत्थर साहिब के पास एक सीक्वेंस शूट हो रहा था. लंच के वक्त 600 से ज्यादा लोगों को खाना सर्व किया गया था. खाना खाने के बाद से ही लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. वहीं, एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक फिल्म यूनिट के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है. अचानक पेट में तेज दर्द, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत के बाद रविवार देर रात मरीजों को एसएनएम अस्पताल लाया गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘जांच के लिए खाने के सैंपल ले लिए गए हैं.’ वहीं अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है. सूचना मिलने के बाद हमने सभी विभागों के अपने सभी कर्मचारियों को बुलाया और स्थिति को संभाला. भीड़भाड़ वाले इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी जैसी स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की हालत स्थिर हैं और उनमें से ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
रणवीर सिंह और बाकी स्टार्स सुरक्षित
बता दें कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे. खबरों की मानें तो उन्होंने सेट पर परोसा गया खाना नहीं खाया था, जिस कारण वो इस फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित नहीं हुए हैं. उनके अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना शूटिंग के लिए मौके पर नहीं थे. इतना कुछ होने के बाद अब फिल्म की शूटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) को डायरेक्ट और प्रोड्यूस फिल्म ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य धर ने किया हैं. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक गुप्तचर की भूमिका निभा रहे हैं जो राजनीतिक साजिशों, देश की सुरक्षा और अपने निजी संघर्षों से जूझता नजर आएगा. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा इस फिल्म में आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स शामिल हैं. मेकर्स का प्लान था कि इस फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब शूटिंग रुकने और प्रशासनिक जांच शुरू होने से फिल्म के तय शेड्यूल पर खतरा मंडराने लगा है.