Zakir khan show in Madison Square Garden: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने रचा इतिहास, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण
Zakir khan: भारत के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir khan news) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिस पर हर भारतीय गर्व कर सकता है. जाकिर खान ने अमेरिका के न्यूयॉर्क (Zakir khan show in Madison Square Garden) शहर में स्थित विश्व प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पूरी तरह हिंदी (Zakir khan hindy comedy show) भाषा में कॉमेडी करके इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए हैं.

17 अगस्त 2025 को हुए इस शो में 6,000 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. जाकिर खान ने जब पूरी तरह हिंदी में अपना स्टैंडअप (Zakir khan famous show) शो पेश किया, तो दर्शकों की तालियों और हंसी ने पूरा माहौल गूंजा दिया. शो के अंत में जाकिर को खड़े होकर तालियां बजाकर स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. यह पल न सिर्फ जाकिर के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था.

इस ऐतिहासिक मौके पर मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन और लेखक हसन मिन्हाज (Zakir Khan Hasan minhaj) भी मौजूद थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर जाकिर के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए और लिखा –“कल रात मैंने अपने भाई जाकिर खान को ‘द गार्डन’ पर पूरी तरह हिंदी में हेडलाइन करने वाले इतिहास के पहले कॉमेडियन (Zakir khan instagram) बनते देखा. वो कहानी और कविता को ऐसे जोड़ते हैं जो कॉमेडी को एक नए मुकाम पर ले जा रहा है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा.”हसन ने मजाकिया अंदाज में यह भी लिखा कि उन्हें लगता है कि उनके माता-पिता अब जाकिर को उनसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं.
न्यूयॉर्क जैसे शहर में जाकिर की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि टाइम्स स्क्वायर के बड़े-बड़े बिलबोर्ड्स पर उनके शो के पोस्टर्स लगाए गए. वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों के लिए यह बेहद भावुक और गर्व का पल रहा, जब उन्होंने अपनी भाषा और अपने कलाकार को इतनी ऊंचाई पर देखा.
भारत से लेकर अमेरिका तक जाकिर खान को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं मिल रही हैं. बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनकी तारीफ की है. फैंस भी इस ऐतिहासिक शो के वीडियो लगातार शेयर कर रहे हैं.जाकिर खान का यह शो सिर्फ उनके करियर की उपलब्धि नहीं है, बल्कि हिंदी भाषा के लिए भी एक बड़ी जीत है. विदेश की धरती पर, हजारों गैर-हिंदी भाषी दर्शकों के बीच, हिंदी में कॉमेडी करना और उसे सराहना मिलना यह साबित करता है कि अगर कंटेंट दमदार हो तो भाषा कोई बाधा नहीं होती.