Mahima Chaudhry Birthday: 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘परदेस’ से महिमा चौधरी ने किया बॉलीवुड डेब्यू
Birthday Special Mahima Chaudhry: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु है और इस नाम के बदलने के पीछे का किस्सा है. उन्हें नाम बदलने के बाद ही फिल्म ‘परदेस’ मिली थी, जिसमें उनके अपोजिट शाहरुख खान नजर आए थे.
बॉलीवुड में कई सितारों की एंट्री नाम बदलने के बाद ही हुई है, उनमें से एक महिमा चौधरी भी हैं. नाम बदलने के बाद ही उन्हें सुभाष घई ने फिल्म में साइन किया था और शाहरुख खान की फिल्म से महिमा को लॉन्च किया था. पहली ही फिल्म से महिमा चौधरी को अच्छी खासी पहचान मिली और फिर इसके बाद महिमा चौधरी ने ढेरों फिल्में कीं, जिनमें उनके काम को सराहा गया. महिमा चौधरी अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और आज अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं.
13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में जन्मीं महिमा चौधरी की मां नेपाली थीं और पिता बागपत से थे. दार्जिलिंग के ही एक कॉन्वेंट स्कूल से महिमा चौधरी ने स्कूलिंग की. महिमा चौधरी मिस दार्जिलिंग का खिताब जीत चुकी हैं. इसके बाद ही महिमा मुंबई आईं और यहां उन्हें सुभाष घई ने अपनी फिल्म के लिए सिलेक्ट किया और उनका नाम ऋतु चौधरी से महिमा चौधरी किया. उन्हें विश्वास था कि वो उस फिल्म में कमाल कर देंगी और वैसा ही हुआ.
1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘परदेस’ से महिमा चौधरी ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान उनके अपोजिट थे और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके बाद महिमा की दूसरी फिल्म ‘दाग: द फायर’ (1999) रिलीज हुई थी जो हिट रही और इसी साल उनकी अगली फिल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ रिलीज हुई और वो भी सफल हुई थी.
इसके बाद महिमा चौधरी ने ‘धड़कन’, ‘बागबान’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘दिल क्या करे’, ‘कुरुक्षेत्र’ और ‘सैंडविच’ जैसी फिल्में कीं. महिमा चौधरी ने कुछ साउथ की फिल्में भी कीं हैं. महिमा चौधरी कुछ साल फिल्मों से दूरी रहीं और अब उनकी एक्टिंग में सेकेंड पारी चल रही है. महिमा पिछले कुछ सालों में ‘द सिग्नेचर’, ‘एमरजेंसी’ और ‘नादानियां’ जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं.
महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ?
2006 में महिमा चौधरी ने बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी अर्याना चौधरी हैं. 2013 में महिमा चौधरी का तलाक हो गया था और अब वो सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं. लगभग 5 साल पहले महिमा चौधरी को स्तन कैंसर हो गया था और वो उस समय थर्ड स्टेज पर थीं. उन्होंने इलाज कराया और खुद को मानसिक रूप से तैयार भी किया.
2022 में इस बात का खुलासा हुआ जब उनके करीबी दोस्तों में से एक एक्टर अनुपम खेर ने एक वीडियो के जरिए इस बारे में बताया था. इसके बाद महिमा चौधरी ने भी अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस तरह उन्होंने कैंसर से जीत हासिल की. महिमा चौधरी ने 2024 में फिल्मों में वापसी की और आज वो फिर से विज्ञापनों और फिल्मों में काम कर रही हैं.
