Ramkatha: रामजी के जन्म पर राजन जी महाराज के सोहर गीत सुनने उमड़ा भक्तों का सैलाब, सभी पंडाल भरे खचाखच
भिलाई। आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई में आयोजित राजन महाराज के श्रीमुख से आयोजित श्रीराम कथा महिमा के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्म की कया हजारों की संख्या में रामभक्तों ने पहुंचकर श्रद्धा-भाव से श्रवण किया।
https://www.instagram.com/reel/DOnNLajEZVC/?igsh=MXJ1cGhlaGJ5bjJyaw==
भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कोसल्या हितकारी, हरषित महतारी मुनि मन हारी, अद्धभुत रुप बिचारी राम स्तुति कर सोहर गीत गाए। इस दौरान मिठाई और खिलौने बांटकर बधाईयां बांटी। राम जन्म की कथा और भजनों को सुनकर भक्त भाव-विभोर हो उठे।
इस अवसर पर कथा श्रवण करने दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पांडे सहित कई बीजेपी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।