The Bads of Bollywood Review: आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज
The Bads Of Bollywood Review: आखिरकार वह दिन आ गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज का प्रीमियर धमाकेदार रहा और दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। मशहूर निर्देशक राहुल ढोलकिया ने एक्स पर इस सीरीज की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। आइए जानते हैं कि क्या खास है इस सीरीज में और आर्यन खान का डेब्यू कैसा रहा।

राहुल ढोलकिया ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, “सितारे नहीं, बल्कि सुपरस्टार्स पैदा हो गए हैं! The Bads Of Bollywood का पहला एपिसोड कितना मजेदार है। आर्यन खान और नेटफ्लिक्स ने कमाल कर दिया। भाई, इसे तो बिंज वॉच करना पड़ेगा!” उन्होंने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, गौरी खान और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, “6 साल की मेहनत का नतीजा है यह शो। स्क्रीन पर लिखाई और निर्देशन जादू बिखेरता है।” इसके साथ ही राहुल ढोलकिया ने बिलाल सिद्दीकी, लेखक मानव और पूरी कास्ट को भी बधाई दी।’
आर्यन खान ने छोड़ी छाप
The Bads Of Bollywood एक सटायर ड्रामा है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे की दुनिया को मजेदार अंदाज में दिखाती है। सीरीज में आर्यन खान ने बतौर निर्देशक और लेखक अपनी छाप छोड़ी है। राहुल ने इसे “मनोरंजन से भरपूर” बताया और फैंस से इसे बिंज वॉच करने की अपील की। उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की मोनिका शेरगिल और बेला बजोरिया को भी शानदार प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी।