फिरोज नाडियाडवाला का Netflix को नोटिस, कपिल शर्मा शो में बिना अनुमति ‘बाबूराव आप्टे’ को दिखाने के लिए मांगा 25 करोड़ हर्जाना
Hera Pheri Character Baburao Apte: फिल्म ‘हेरा फेरी’ के निर्माता ने ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के मेकर्स के खिलाफ केस किया है। केस फिल्म के किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के अनधिकृत इस्तेमाल को लेकर है।

फिल्म ‘हेरा फेरी’ (2000) के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर साल 2000 की फिल्म ‘हेरा फेरी’ के किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अनधिकृत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फिरोज ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के कथित उल्लंघन के लिए स्ट्रीमिंग दिग्गज से 25 करोड़ रुपये की मांग की है।

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो हालिया एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार बतौर गेस्ट पहुंचे। शो में कीकू शारदा, बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर अक्षय कुमार के सामने आए। इस पर फिरो नाडियाडवाला ने आपत्ति जताई है। नाडियाडवाला की ओर से वकील सना रईस खान ने गुरुवार को नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा।
नोटिस में क्या कहा गया है?
नोटिस में कहा गया है कि बाबूराव गणपतराव आप्टे या बाबू भैया का काल्पनिक किरदार नाडियाडवाला के रचनात्मक और कमर्शियल अथॉरिटी के तहत पूरी तरह से परिकल्पित, विकसित और निर्मित किया गया है। इसमें कहा गया है कि अपने खास व्यक्तित्व, डायलॉग, अपीयरेंस और तौर-तरीकों के साथ यह किरदार लोकप्रिय हो गया है। यह आइकॉनिक किरदार है। इसमें कहा गया है कि बाबूराव गणपतराव आप्टे नाम एक पंजीकृत ट्रेडमार्क भी है।
नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर नेटफ्लिक्स दो दिनों के भीतर इस मुद्दे का समाधान नहीं करता है, तो प्लेटफॉर्म के खिलाफ दीवानी और आपराधिक दोनों तरह की कार्रवाई की जाएगी। नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधि की तरफ से इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित और नीरज वोरा द्वारा लिखित इस हिट कॉमेडी में परेश रावल ने बाबूराव आप्टे का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी भी नजर आए। इस लोकप्रिय फ्रेंजाईजी की दो फिल्में बन चुकी हैं। अब तीसरी कड़ी ‘हेरा फेरी 3’ पर काम चल रहा है।