ब्रेकअप के बाद पहली बार मिले बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका और एक्टर अर्जुन कपूर, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता जितना चर्चाओं में रहा, अब उतना ही उनका ब्रेकअप भी सुर्खियों में बना हुआ है. दोनों के अलग होने की खबरों के बीच अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को चौंका दिया है.वीडियो में ब्रेकअप के बाद पहली बार एक्स कपल का आमना-सामना होता है, और दोनों के हावभाव ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

हाल ही में मुंबई में आयोजित -‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान, अर्जुन कपूर अपनी बहन जान्हवी कपूर को सपोर्ट करने पहुंचे थे, वहीं मलाइका अरोड़ा भी वहां मौजूद थी.वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दोनों आमने-सामने आते हैं, मलाइका अर्जुन को नजरअंदाज करने की कोशिश करती हैं.अर्जुन भी पलभर के लिए मलाइका की ओर देखते हैं और फिर किसी और से बातचीत करने लगते हैं.कुछ ही देर बाद मलाइका वहां से चली जाती है लेकिन ये पूरा पल कैमरे में कैद हो चुका था.
जहां एक वीडियो में दूरी दिखी, वहीं एक और वीडियो में मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे को गले लगाते नजर आते हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देख कई लोगों को यह भ्रम होने लगा कि क्या दोनों के बीच फिर से कुछ चल रहा हैइस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी बेहद दिलचस्प हैं कुछ लोग इसे ऑकवर्ड मोमेंट बता रहे हैं, तो कुछ इसे बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा का हिस्सा मान रहे हैं.
नेटिज़न्स के रिएक्शन दिल जले पुराने मिले…
इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं-एक यूज़र ने लिखा, सारा प्यार एक तरफ, ये ऑकवर्ड मोमेंट एक तरफ. जीना इसी का नाम है.सरे ने लिखा -दिल जले पुराने मिले… जय माता दी, लेट्स रॉक.वहीं एक अन्य ने चुटकी ली, इनका ब्रेकअप भी बाकी बॉलीवुड स्टोरीज़ से कम मसालेदार नहीं है.
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छुपाया नहीं, बल्कि पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पर खुलकर प्यार जताया.लेकिन 2024 की शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को झटका दिया. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसकी वजह सार्वजनिक नहीं की है. अब वायरल हो रहे वीडियो से यह साफ ज़ाहिर होता है कि दोनों के बीच पहले जैसी नजदीकी नहीं रही.