देश/विदेश

Azam Khan: 23 महीने बाद आज जेल से रिहा हो रहे आजम खान, सभी 72 मामलों में जमानत

Uttar pradesh: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान मंगलवार को जेल से बाहर आने जा रहे हैं। सभी 72 मामलों में उनके लिए रिहाई के आदेश जारी हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होते ही, 23 महीने बाद उन्हें जेल से रिहा किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने आजम खान के 19 मामलों में रिहाई के आदेश जारी किए थे। इससे पहले क्वालिटी बार प्रकरण समेत 53 अन्य मामलों में भी उन्हें रिहाई मिल चुकी थी। इसी वजह से कुल संख्या 72 हो गई।

https://youtube.com/shorts/qrtanbmfNY4?si=fnkwGrbqMWSv9fxJ

इससे पहले डूंगरपुर प्रकरण में भी आजम खान को 10 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन उसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है। इसके बाद आजम खान ने 19 अन्य मामलों के लिए एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने जमानतों का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। आदेश के बाद पुलिस और राजस्व प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपी थी। उसी आधार पर अब आजम खान को जमानत दे दी गई है।

माना जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खान सबसे पहले अपने जिले रामपुर जाएंगे। वहां पर उनका जोरदार स्वागत भी किया जाएगा। सपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और वे अपने नेता का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, आजम खान के बाहर आने से सियासी समीकरण भी बदलते दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर आजम खान बीएसपी में शामिल होना चाहेंगे तो उनका तहेदिल से स्वागत किया जाएगा और इससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।

आजम खान के ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और विभिन्न मामलों में वह जेल में बंद हैं। आजम खान के खिलाफ भूमि कब्जा, सरकारी संपत्ति को नुकसान, चोरी-डकैती समेत कई आरोप लगाए गए हैं। कुछ मामलों में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन कई में अभी भी सुनवाई चल रही है।

बता दें कि हाल ही में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। कुछ समय पहले ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी उनसे मुलाकात करने जेल पहुंचे थे और उनके लिए दवाइयां लेकर गए थे। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी कुछ समय पहले ही जेल से छूटे हैं। वह भी लंबे समय तक जेल में बंद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker