Rapper Badshah ने शेयर की तस्वीर, जख्मी हालत देख बढ़ी फैंस की बेचैनी
Rapper Badshah Post Viral: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) अक्सर अपने गानों से फैंस का दिल जीतते रहते हैं, लेकिन रैपर ने अब अपनी लेटेस्ट फोटो से हर किसी को हैरान कर दिया.

दरअसल, बादशाह ने अपनी दो फोटोज शेयर (Badshah Latest Photo) की है, जिसमें वह जख्मी हालत में नजर आ रहे हैं. उनके इस पोस्ट ने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है और वह काफी परेशान हो गए हैं. लोग उनसे पूछ रहे हैं कि, उन्हें क्या हुआ है और वे जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. आइए जानते हैं बादशाह के साथ क्या हुआ…
‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…’
रैपर बादशाह (Badshah Latest Post) ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनकी एक आंख सूजी हुई है और दूसरी पर पट्टी बंधी हुई है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…’ #badsofbollywood #kokaina. दरअसल, यह फोटो रियल नहीं हैं, बल्कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के एक सीन का हिस्सा है. इस सीरीज में बादशाह भी एक छोटा सा रोल निभा रहे हैं, जिसमें उनका सामना एक्टर मनोज पाहवा से होता है
फैंस हुए परेशान
हालांकि, जैसे ही बादशाह ने ये तस्वीरें शेयर कीं, उनके कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई. रैपर के चाहने वालों को उनकी चिंता सताए जा रही है और वह उनसे उनका हाल पूछ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘ये क्या हो गया, अभी तो आप शिकागो में परफॉर्म कर रहे थे.’ दूसरे ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ और अपना ख्याल रखना.’ ऐसे ही तमाम कमेंट्स रैपर की इस पोस्ट पर देखने को मिल रही है.