देश/विदेश

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल प्रिंसिपल का कारनामा, 7 को Saven, तो 100 को लिखा Harendra, बैंक ने किया रिजेक्ट!

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा साइन किया गया चेक स्पेलिंग मिस्टेक्स की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चेक पर 7616 रुपये की रकम को शब्दों में ‘Saven Harendra’ लिख दिया, जिसके चलते बैंक ने इसे लेने से मना कर दिया.

हम अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके. लेकिन कई बार शिक्षकों की वजह से स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगते हैं. बिहार के शिक्षकों के वीडियो तो आपने ढेर सारे देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल साहब की गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिंसिपल ने एक साधारण से चेक पर रकम लिखने में इतनी सारी गलतियां कर दीं, जिसने सरकारी स्कूलों की शिक्षकों की गुणवत्ता पर एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने चेक पर सात को Saven तो हंड्रेड को Harendra लिख दिया. इसके अलावा भी कई गलतियां थीं, जिसकी वजह से बैंक ने उस चेक को रिजेक्ट कर दिया. मामला हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है.

स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा साइन किया गया एक चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह चेक मिड-डे मील (Mid-Day Meal) वर्कर अत्तर सिंह को 7,616 रुपये देने के लिए जारी किया गया था. इस चेक को लेकर जैसे ही अत्तर सिंह बैंक पहुंचे और पैसा निकालना चाहा, वैसे ही उनके चेक को रिजेक्ट कर दिया गया. उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है. बाद में किसी ने इस चेक की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर पता चला कि रकम को शब्दों में लिखते समय कई बड़ी गलतियां की गई थीं. प्रिंसिपल ने 7,616 रुपये को शब्दों में “Saven Thursday Six Harendra Sixty” लिख दिया था. उन्होंने Seven की जगह Saven, Thousand की जगह Thursday, Hundred की जगह अजीब तरह से Harendra और Sixteen की जगह Sixty लिखा था. इस वजह से चेक रिजेक्ट हो गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker